उत्तर रेलवे के पलवल स्टेशन पर ब्लॉक मालवा एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनें कैंसिल

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। उत्तर रेलवे के पलवल रेलवे स्टेशन पर रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्री-नॉन और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। यह कार्य पलवल और न्यू पृथला यार्ड के बीच होगा। इसके लिए ब्लाक लिया जाएगा। ब्लाक के कारण मालवा एक्सप्रेस समेत 7 ट्रेनें कैंसिल रहेगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रेलवे ने मालवा एक्सप्रेस समेत 8 ट्रेन कैंसिल कर दी है। ये ट्रेनें 4 से 17 सितंबर के बीच नहीं दौड़ेगी। रानी कमलापति-निजामद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस भी 17 सितंबर को नहीं चलेगी। इनकी दोनों ओर की ट्रिप निरस्त कर दी गई है।गाड़ी संख्या- 20171 रानी कमलापति-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 17 सितंबर को निरस्त रहेगी। इसी दिन 20172 निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस भी अपने प्रारंभिक स्टेशन से नहीं चलेगी।

ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी

गाड़ी संख्या 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 4 सितंबर से 15 सितंबर तक निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक नहीं चलेगी।

गाड़ी संख्या 12405 भुसावल-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 8 सितंबर, 10 सितंबर और 15 सितंबर को निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 12406 निजामुद्दीन-भुसावल गोंडवाना एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 6 सितंबर, 8 सितंबर, 13 सितंबर और 15 सितंबर को निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 12919 डॉ. अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा मालवा एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर तक नहीं चलेगी।

गाड़ी संख्या 12920 श्री माता वैष्णोदेवी कटरा-डॉ. अंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 6 से 17 सितंबर के बीच नहीं दौड़ेगी।

गाड़ी संख्या 14623 सिवनी-फिरोजपुर छावनी पातालकोट एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर तक निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 14624 फिरोजपुर छावनी-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर के बीच नहीं चलेगी।

गाड़ी संख्या 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 6 सितंबर, 10 सितंबर और 13 सितंबर को नहीं दौड़ेगी।

गाड़ी संख्या 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 8 सितंबर, 12 सितंबर और 15 सितंबर को निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 22125 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस 7 से 14 सितंबर तक निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 22126 अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 9 से 16 सितंबर तक कैंसिल रहेगी।

Related Articles

close