Monday, December 11, 2023
Homeमनोरंजनएक-दूजे के हुए परिणीति-राघव

एक-दूजे के हुए परिणीति-राघव

पिछले काफी समय से सुर्खियां बटोर रहा कपल बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंध चुके हैं। फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी कपल की शादी के लिए बेहद एक्साइटेड थे, अब आखिरकार इनकी शादी हो गई है।

उदयपुर के लीला पैलेस में परिणीति और राघव ने ग्रैंड वेडिंग की है। इस शादी के हर फंक्शन ग्रैंड अंदाज में किए गए हैं। राघव चड्ढा अपनी बारात में घोड़ी पर नहीं, बल्कि शाही नाव पर बैठकर पहुंचे थे। वहीं, अब परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की पहली तस्वीरें शेयर कर दी हैं। शेयर की गई शादी की इन खूबसूरत फोटोज पर फैंस लगातार लाइक्स एंड कमेंट्स कर रहे हैं।

इस खूबसूरत कपल को सभी शादी की भर-भरकर बधाइयां दे रहे हैं। 24 सितंबर को परिणीति और राघव ने लीला पैलेस में परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए। फोटोज में परिणीति अपनी शादी के लिए बेहद खुश और एक्साइटेड दिखाई दे रही हैं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर