गोपाल मंदिर में आज एकादशी, सिंधिया स्टेट पंचांग मुताबिक कल तुलसी विवाह

सांदीपनि आश्रम में शाम को विवाह, चतुर्दशी पर अन्नकूट
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। देव प्रबोधिनी एकादशी पर आज शाम सांदीपनि आश्रम सहित शहर में कई जगह तुलसी विवाह होगा। गोपाल मंदिर में तुलसी विवाह कल होगा। घरों में भी कुल परंपरा अनुसार देव उत्थापन व तुलसी -शालिगराम का विवाह कराया जाएगा। देव उठनी ग्यारस पर देव शक्ति जागृत होने के बाद चातुर्मास का समापन होगा तथा विवाह आदि मांगलिक कार्यों की शुरुआत होगी।
भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा स्थली सांदीपनि आश्रम में शनिवार शाम 7 बजे तुलसी विवाह होगा। आश्रम की परंपरा अनुसार वैदिक रीति से तुलसी-शालिगराम विवाह कराया जाएगा। सांदीपनि आश्रम में एकादशी पर तुलसी विवाह तथा वैकुंठ चतुर्दशी के दिन अन्नकूट की परंपरा है।
सिंधिया देव स्थान ट्रस्ट के द्वारकाधीश गोपाल मंदिर में रविवार शाम को गोधूलि वेला में तुलसी विवाह होगा। पं. मधुर शर्मा ने बताया कि सिंधिया स्टेट के पंचांग के मुताबिक एकादशी पर्व शनिवार को मनेगा जबकि तुलसी विवाह रविवार शाम को होगा। मंदिर में भगवान शालिगराम की दिव्य मूर्ति है। प्रतिवर्ष इन्हीं शालिगराम का तुलसी संग विवाह कराया जाता है। रविवार शाम को भी राजवंश की परंपरा अनुसार ही तुलसी विवाह कराया जाएगा। मंदिर के सभा मंडप में गन्ने का मंडप बनाया जाएगा। मंदिर में दीपामालिका सजाई जाएगी।
एकादशी पर द्वारकाधीश का श्रृंगार किया गया
देवउठनी एकादशी पर आज शुरू हुई स्वर्णगिरिराज की परिक्रमा
उज्जैन। शनिवार को देवउठनी एकादशी पर श्री स्वर्णगिरिराज परिक्रमा ग्राम चरणमया चिरमिया से प्रात: 9 बजे शुरू हुई। जो पूर्वमुखी वीर हनुमान मंदिर आक्याधांगा, श्री राम बालाजी धाम महू, श्री कृष्ण सुदामा धाम नारायणा होते हुए पुन: स्वर्णगिरी धाम चरणमया पहुंचकर समाप्त होगी। इस बार परिक्रमा में मां चामुंडा बिजासन टेकरी महिदपुर वाले माताजी का सानिध्य भक्तों को मिल रहा है।









