चुनाव आयोग ने बदला नियम… EVM में उम्मीदवार के लगने वाले फोटो अब कलर लगेंगे, बिहार से शुरुआत

नई दिल्ली: भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने बिहार चुनाव से एक और बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है, इसके तहत EVM में उम्मीदवार के लगने वाले फोटो अब कलर लगेंगे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
चुनाव आयोग ने बुधवार को चुनाव संचालन नियम, 1961 के नियम 49बी के तहत ईवीएम मतपत्रों की डिजाइनिंग और छपाई के दिशानिर्देशों को संशोधित किया ताकि उन्हें अधिक पठनीय और मतदाता-अनुकूल बनाया जा सके। उन्नत मतपत्र आगामी चुनावों में जारी किए जाएंगे, जिसकी शुरुआत बिहार से होगी।
नए मतपत्रों में उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीरें होंगी
ईसीआई के अनुसार, नए मतपत्रों में उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीरें होंगी, जिसमें बेहतर दृश्यता के लिए आवंटित स्थान का तीन-चौथाई हिस्सा चेहरे के लिए समर्पित होगा। ईसीआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह पहल चुनाव प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने और मतदाताओं की सुविधा बढ़ाने के लिए पिछले छह महीनों में शुरू किए गए 28 उपायों का हिस्सा है।
आयोग ने उम्मीदवारों के सीरियल नंबर और नोटा विकल्प को अधिक प्रमुखता से प्रदर्शित करने का भी निर्णय लिया है। इन्हें भारतीय अंकों के अंतरराष्ट्रीय रूप में मुद्रित किया जाएगा विधानसभा चुनावों के लिए, निर्दिष्ट आरजीबी मान वाले गुलाबी रंग के कागज का उपयोग किया जाएगा।
चुनाव आयोग के मुताबिक बिहार से शुरू हो रहे इन सुधारों को जल्द ही पूरे भारत में लागू किया जाएगा। जिससे देशभर में चुनावों की गुणवत्ता और विश्वसनीयता में सुधार होगा। बता दें कि कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल लगातार चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते आ रहे हैं। राहुल गांधी तो डायरेक्ट चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि, चुनाव आयोग ने इस मामले में स्पष्टीकरण दे दिया है।










