लटके रहे थे बिजली तार, लोडिंग वाहन में उलझे तो गिरे दो पोल

By AV NEWS

दिनभर बंद रही बिजली, रहवासियों को करना पड़ा परेशानी का सामना

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। वार्ड नंबर 40 में केसरबाग के समीप स्थित मारुति परिसर में पोल पर लटक रहे बिजली के तार बोलेरो लोडिंग वाहन में उलझ गए। इससे बिजली के दो पोल गिर गए और परिसर की लाइट गुल हो गई। हादसा 9 फरवरी को सुबह 6:30 से 7 बजे के बीच का बताया जा रहा है।

गनीमत रही कि उस वक्त कोई वहां मौजूद नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। दिनभर बिजली गुल रहने के बाद शाम को दूसरे खंभे लगाकर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।

रहवासी राहुल राठौर, हुकुमचंद्र चौधरी, मनोहर सोलंकी और सोनू मालवीय ने बताया कि कॉलोनाइजर नितेश जैन ने प्लॉट बेचने के समय लाइट, पीने का पानी, बिजली, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने का वादा किया था लेकिन बिजली की व्यवस्था अब तक सही नहीं है। इसी के चलते तार झूल रहे है और लोडिंग वाहन में उलझने से यह हादसा हुआ।

Share This Article