Advertisement

एलिवेटेड ब्रिज की योजना हरिफाटक ओवरब्रिज जंक्शन पर आकर अटकी

ट्रैफिक प्लान के मद्देनजर डिजाइन में सुधार के निर्देश

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। आगर रोड से हरिफाटक ओवरब्रिज तक एलिवेटेड ब्रिज बनाने की योजना को हरी झंडी देने से लोक निर्माण विभाग ने हाथ रोक दिए हैं। योजना में ट्रैफिक के मद्देनजर जरूरी सुधार करने के निर्देश दिए हैं, जिससे योजना फाइनल होने में कुछ और वक्त।लगने की संभावना है।

 

शहर में पहली बार दो एलिवेटेड ब्रिज बनाने की योजना कागजों से बाहर नहीं आ सकी है। आगर रोड से हरिफाटक ब्रिज तक फोरलेन एलिवेटेड ब्रिज बनाने की योजना तैयार की जा रही है। लोक निर्माण विभाग मुख्यालय अभी इसका तकनीकी परीक्षण कर रहा है। एक एक प्वाइंट पर गंभीरता से चिंतन और विचार किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार पीडलयूडी ने योजना तैयार कर मुख्यालय को बताई है। मुख्यालय ने योजना में जरूरी सुधार के निर्देश दिए हैं। दरअसल, हरिफाटक ओवरब्रिज जंक्शन पर महाकाल महालोक के लिए

Advertisement

अंडरपास, सांवराखेड़ी फोरलेन ब्रिज, इंदौर उज्जैन सिक्सलेन का मिलन हो रहा है। इस कारण चौराहे पर सिंहस्थ के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक जुटने की संभावना है। मुख्यालय ने योजना को पास करने की जगह ट्रैफिक के मद्देनजर आवश्यक सुधार के निर्देश दिए हैं। पीडब्ल्यूडी ने योजना में सुधार की कवायद शुरू कर दी है। आठ से दस दिन इसमें लगने की संभावना है। इसके बाद संशोधित योजना मुख्यालय को पेश की जाएगी।

इंदिरानगर चौराहा से शुरू होगा एलिवेटेड

Advertisement

एलिवेटेड ब्रिज फोरलेन होगा और मकोडय़िाआम नाका की जगह इंदिरानगर तिराहा से शुरू कर मंडी चौराहा, गाड़ी अड्डा, कोयलाफाटक चौराहा, चामुंडामाता चौराहा और रेलवे स्टेशनलेक सामने से हरिफाटक ओवरब्रिज तक बनाया जाएगा।
संशोधित योजना जल्द बनेगी: एलिवेटेड ब्रिज की योजना में संशोधन की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही योजना तैयार कर मुख्यालय को पेश की जाएगी।
– योगेंद्र बगोले, मुख्य अभियंता, पीडब्ल्यूडी

Related Articles