उज्जैन से इंदौर तक का सिक्स लेन अब एमआर 24 से जुड़ेगा
अपर मुख्य सचिव की उपस्थिति में अधिकारियों के बीच स्थिति हुई साफ
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। सिंहस्थ के लिए उज्जैन में महामृत्युंजय द्वार से हरिफाटक ओवरब्रिज तक एलिवेटेड ब्रिज को लेकर बन रही संशय की स्थिति साफ हो गई है। इसे हरिफाटक ब्रिज तक न बनाकर एमआर 24 रोड से जोड़ा जाएगा, जिससे उज्जैन से इंदौर तक बनने वाले सिक्स लेन से एमआर 24 रोड जुड़ जाएगी। अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा की उपस्थिति में यह निर्णय हुआ है।
मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (एमपीआरडीसी) द्वारा इंदौर से उज्जैन तक 46 किलोमीटर का सिक्स लेन रोड बनाया जा रहा है। इससे उज्जैन और इंदौर के बीच की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। इस रोड को शांति पैलेस चौराहा से एमआर 24 रोड तक फ्लाई ओवर द्वारा जोड़ा जाएगा।
हाल ही में संभागायुक्त संजय गुप्ता ने रोड का निरीक्षण किया था। जिसमें यह बात सामने आई थी कि महामृत्युंजय द्वार से हरिफाटक तक एलिवेटेड ब्रिज बनाया जाए।
रविवार को अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा की अध्यक्षता में हुई सिंहस्थ तैयारी की बैठक में नगर निगम, लोक निर्माण विभाग और एमपीआरडीसी के अधिकारियों के साथ हुई चर्चा में यह साफ हुआ कि सिक्स लेन के तहत बनने वाले अंडरपास को एमआर 24 रोड से जोड़ा जाए। हरिफाटक ब्रिज से जोड़ने पर कई तरह की परेशानियां खड़ी हो सकती हैं।