प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के दौरे पर मंगलवार रात करीब 10 बजे अमेरिका पहुंचे। यहां उन्होंने करीब 24 हस्तियों से मुलाकात की। इनमें नोबेल विजेता, इकोनॉमिस्ट, आर्टिस्ट, साइंटिस्ट, स्कॉलर और बिजनैसमैन शामिल रहे। होटल लोटे न्यूयॉर्क पैलेस में टेस्ला के को-फाउंडर और ट्विटर ओनर एलन मस्क भी उनसे मिलने पहुंचे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Tesla CEO एलन मस्क से मुलाकात की. इस दौरान दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की भारत में एंट्री को लेकर भी बातचीत की गई. मुलाकात के बाद टेस्ला सीईओ Elon Musk ने भारतीय बाजार में Tesla की एंट्री को लेकर बड़ा दावा किया. न्यूयॉर्क के पैलेस होटल में एलन मस्क ने कहा कि कंपनी निकट भविष्य में भारत में निवेश करेगी, जो देश के लिए एक महत्वपूर्ण विकास होगा.
मुलाकात के बाद मस्क ने कहा- ‘मैं मोदी जी का फैन हूं। वो वाकई में भारत की परवाह करते हैं और वो करना चाहते हैं जो देशहित में है।
भारत में बिजनेस के लिए किसी भी दूसरे बड़े देश से ज्यादा स्कोप है।’PM मोदी ने मस्क को भारत आने का भी न्योता दिया। इस पर मस्क ने कहा- ‘मैं अगले साल भारत आऊंगा।’