फिल्टर प्लांट में कर्मचारी गिरा, ट्रांसफार्मर चोरी, हडक़ंप मचा

By AV News

साहिबखेड़ी की फूटी पाइप लाइन, जलप्रदाय टर्न से पहले रात में सुधरी

उज्जैन। उज्जैन उत्तर क्षेत्र में जलप्रदाय टर्न से एक दिन पहले फूटी साहिबखेड़ी पाइप लाइन रविवार रात 11 बजे ठीक होने से पीएचई ने राहत की सांस ली लेकिन आज सुबह अंबोदिया स्थित फिल्टर प्लांट में एक कर्मचारी क्लेरिफाय करते समय पहिए से गिर गया। उसे ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। साहिबखेड़ी फिल्टर प्लांट से ट्रांसफार्मर चोरी होने की घटना से भी हडक़ंप मचा हुआ है। मामला पुलिस को सौंपा गया है।

गंभीर डेम के पास अंबोदिया स्थित फिल्टर प्लांट में आज सोमवार सुबह करीब 8 बजे क्लेरिफाय कर रहा कालू नामक आउटसोर्स कर्मचारी प्लांट के पहिए में आ गया, जिससे वह घायल हो गया। इसकी सूचना मिलने पर तत्काल अधिकारी मौके पर पहुंचे और उसे हॉस्पिटल में एडमिट किया। सूत्रों के अनुसार कर्मचारी प्लांट में एक पहिए पर चढक़र क्लेरिफाय करने पहुंचा था। इसी दौरान वह स्लिप हो गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उधर साहिबखेड़ी स्थित 8 एमएलडी फिल्टर प्लांट पर स्टैंड बाय के लिए रखा ट्रांसफार्मर चोरी होने से भी विभाग में हलचल मची हुई है। ट्रांसफार्मर चोरी होने की सूचना पर उपयंत्री अभिषेक रोकड़े पहुंचे थे। पता चला है कि प्लांट पर रखा ट्रांसफार्मर कोई अज्ञात व्यक्ति उठा ले गया। इस पर सम्बंधित पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है।

रात 11 बजे ठीक हो सकी पाइप लाइन

साहिबखेड़ी की फाइडरमैन पाइप लाइन रविवार सुबह फूट गई थी। इससे उज्जैन उत्तर क्षेत्र स्थित भैरवगढ़, इंदिरानगर, कानीपुरा सहित वार्ड 3, 4,5 और छह में जलप्रदाय करने वाली पानी की टंकियों को भरने का संकट खड़ा हो गया था। बताया जा रहा है कि गरोठ हाईवे ब्रिज के नीचे एक धार्मिक स्थल को शिफ्ट करने के लिए जमीन का समतलीकरण किया जा रहा था। इसी दौरान पाइपलाइन फूट गई। हाईवे बना रही कंपनी के ठेकेदार से ही लाइन को ताबड़तोड़ ठीक कराया गया। रविवार रात 11 बजे लाइन चालू हो सकी। इससे पानी की टंकियों को भरकर जलप्रदाय पूरे दबाव से किया जा सकेगा। ठेकेदार ने रविवार होने के कारण सोमवार को काम करने की बात रखी थी लेकिन पीएचई अधिकारियों ने ठेकेदार पर दबाव बनाया, जिससे रात में ही लाइन जोड़ी जा सकी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *