पार्षद से अभद्रता मामले में कर्मचारी निलंबित

उज्जैन। मंगलवार को वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद हेमंत गेहलोत के साथ अभद्रता मामले में जीवाजीगंज पुलिस ने निगम कर्मचारी दिनेश बामनिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में लिया है। निगम आयुक्त ने कर्मचारी को निलंबित कर ट्रैंचिंग ग्राउंड अटैच किया है। कर्मचारी दिनेश बामनिया झोन 1 पीपलीनाका पर तैनात था। उसने वार्ड 2 के रहवासी मांगीलाल पांचाल से प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर 15 हजार की रिश्वत मांगी थी। मांगीलाल ने पार्षद को इसकी जानकारी दी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इसके बाद दोपहर में पार्षद गेहलोद झोन कार्यालय पहुंचे और नगर निगम के प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी आदेश परिहार को निगमकर्मी की शिकायत की। राजस्व अधिकारी ने बामनिया को बुलाया तो उसने पार्षद के साथ अभद्रता की। बीच-बचाव में प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी के साथ भी धक्का मुक्की की।
इस घटना के बाद पार्षद हेमंत ने झोन में धरना दे दिया। घटना की जानकारी मिलते ही निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने अपर आयुक्त पवनसिंह को मौके पर भेजा। इस दौरान महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव, पार्षद सत्यनारायण चौहान, गब्बर भाटी, शिवेन्द्र तिवारी भी पहुंच गये। उन्होने पार्षद हेमंत गेहलोत से चर्चा की। कर्मचारी दिनेश बामनिया द्वारा रिश्वत मांगने की बात स्पष्ट होने पर निगम आयुक्त ने बामनियों को निलंबित कर ट्रैंचिंग ग्राउंड मे अटैच कर दिया था।









