गैस एजेंसी संचालक को चकमा देकर 9 लाख ले भागे कर्मचारी

दोनों कर्मचारी जीजा-साले, तलाश मेें राजस्थान गई पुलिस
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। सेठीनगर स्थित भारत गैस एजेंसी के संचालक को चकमा देकर उनके पास काम करने वाले दो कर्मचारी, जो रिश्ते में जीजा साले हैं, बैंक में जमा करने के लिए दिए गए 9 लाख की राशि लेकर फरार हो गए।
अलकापुरी निवासी प्रकाश गर्ग (53), जो सेठीनगर में भारत गैस एजेंसी का संचालन करते हैं। मंगलवार दोपहर दोनों कर्मचारियों (जीजा-साले) रणवीर उर्फ घमुराम और अनिल निवासी राजस्थान को साथ लेकर फ्रीगंज स्थित ए.के. बिल्डिंग चौराहा पर फेडरल बैंक में पैसे जमा करने पहुंचे। बैंक में लंच टाइम होने के कारण प्रकाश गर्ग ने 9 लाख रुपए दोनों कर्मचारियों को जमा करने के लिए दिए और खुद अपनी कार से निकल गए, क्योंकि उन्हें बाहर जाना था।
लंच टाइम खत्म होने के एक घंटे बाद तक भी मोबाइल पर पैसे जमा होने का मैसेज नहीं आया। तो प्रकाश गर्ग ने कर्मचारियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन दोनों के मोबाइल स्विच ऑफ मिले। वह तुरंत एजेंसी लौटे, तो पता चला कि दोनों कर्मचारी और एजेंसी की बाइक भी गायब थी।
बताया गया है कि दोनों जीजा-साले एजेंसी पर सालभर से काम कर रहे थे। संचालक प्रकाश गर्ग ने उन पर विश्वास करते हुए उन्हें एजेंसी के ऊपर ही रहने के लिए कमरा दिया था। देर शाम तक पता नहीं चलने पर रात में माधवनगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 316 (4) क के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। टीआई राकेश भारती ने बताया दोनों आरोपियों की तलाश में एक टीम राजस्थान गई है। जल्दी पकड़ लिया जाएगा।









