महीने भर से संचालित भंडारे का समापन

रामदेवरा जाने वाले श्रद्धालु एवं कावड़ यात्रियों को करवाया भोजन
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। उन्हेल रोड पर स्थित श्री सर्व मंगल खेड़ापति हनुमान मंदिर के समीप महंत अवधेश दास निर्मोही के आश्रम पर क्षेत्र के सभी गांव के सहयोग से बाबा रामदेव जाने वाले पदयात्री, एवं कावड़ यात्रियों के लिए एक माह से अनवरत चल रहे भंडारे का मंगलवार को समापन हो गया।
इस अवसर पर उज्जैन के सभी अखाड़ों के संत महंत को आमंत्रित कर महाप्रसादी का आयोजन किया गया। इसके अलावा यहां सेवा करने वाले आसपास के ग्रामीणों को भी भंडारे में आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर विजय सिंह पटेल रामगढ़ द्वारा इस महीने भर चलने वाले आयोजन में समर्पित आसपास के ग्राम वासियों का सम्मान पट्टिका एवं श्रीफल भेंटकर किया गया। यह जानकारी देते हुए कमल पटेल चकरावदा ने बताया कि इस अवसर पर सोडंग, रामगढ़ गोयला बुजुर्ग, चकरावदा, नवेली, खलाना, बिहारिया, गुनावा आदि ग्रामीणजन उपस्थित रहे।