महाकाल मंदिर में वेंटिलेशन से कूद कर प्रवेश

By AV News 2

सेवकों और सुरक्षा गार्डस् की लम्बी चौड़ी फौज फिर भी लापरवाही

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन महाकाल मंदिर में मंदिर सेवकों और सुरक्षा गार्डस् की लम्बी चौड़ी फौज होने के बाद भी बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियों सामने आया है,जिसमें कुछ युवक मंदिर के दो मंड़पम् की दीवार को वेंटिलेशन से कूदकर पार करते हुए नजर आ रहा है। एक तरह से यह मंदिर की चाक-चौबन्ध सुरक्षा व्यवस्था में चूक भी है।

महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा मंदिर की व्यवस्था और चाक-चौबन्ध सुरक्षा इंतजाम के दावा किया जाता है। इस दावें की पोल कुछ युवकों की हरकत ने खोल दिया है। महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए तीन स्तर पर इंतजाम यानी तीन फ्लोर है। एक नंदीहॉल,गणेश मंड़पम् और कार्तिकेय मंड़पम् है। गणेश मंड़पम् और कार्तिकेय मंड़पम् के बीच की दीवार पर सुरक्षा,प्रकाश और हवा के लिए वेंटिलेशन है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ युवक वेंटिलेशन के माध्यम से कार्तिकेय मंड़पम् से गणेश मंड़पम् में कूदकर आ रहे है।

युवकों की हरकत मोबाइल में कैद हुई
युवकों की इस तरह की हरकत को किसी श्रद्धालुओं ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया है। खास बात यह कि इस स्थान पर मंदिर प्रबंध समिति का कोई सेवक या निजी कंपनी का कोई सुरक्षा गार्डस् भी दिखाई नहीं दें रहा है। (घटना का वीडियो अक्षरविश्व के पास सुरक्षित है।) युवकों इस हरकत ने मंदिर समिति की लापरवाही को उजागर कर दिया है। मंदिर की सुरक्षा के साथ ही उस दावें की पोल खोल दी,जिसमें कहा जाता है कि सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जाती है।

Share This Article