पर्दा लगाकर बैरिकेड्स लगाए पूछकर लौटते रहे श्रद्धालु….
प्रभारी प्रशासक बोले- मशीन से अच्छा मैन्यूअल काउंटर…
उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में लगाई गई लड्डू प्रसादी वेंडिंग मशीन में एक बार फिर से गड़बड़ी आ गई है। मशीन में एरर आने से लड्डू के पैकेट नीचे लगे प्रसादी कूप में नहीं गिर रहे जिससे वह मशीन से बाहर आ रहे हैं। ऐसे में मशीन से लड्डू प्रसादी की खरीदी पर फिलहाल रोक लगाते हुए पर्दा लगाकर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं। यहां गार्ड भी तैनात है जो प्रसाद खरीदने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कह रहा है कि मशीन में गड़बड़ी है।
दरअसल, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, सीएम डॉ. मोहन यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पिछले वर्ष 1 दिसंबर को लड्डू प्रसाद वेंडिंग एटीएम मशीन का शुभारंभ किया था। प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालु क्यूआर कोड स्कैन कर पेमेंट करते हैं जिससे प्रसाद कूप से 100, 200 और 500 ग्राम के लड्डू का पैकेट बाहर आता है। कोयंबटूर की 5जी टेक्नोलॉजी कंपनी यह मशीन बनाई है। आपको बता दें कि महाकालेश्वर मंदिर देश का पहला मंदिर है जहां ये हाईटेक सुविधा शुरू हुई। देश के किसी अन्य मंदिर में फिलहाल ऐसी सुविधा उपलब्ध नहीं है।
एफएसएसएआई दे चुका 5 स्टार रेटिंग
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई एवं नि:शुल्क अन्नक्षेत्र संचालित किया जाता है। मंदिर के लड्डू प्रसाद एवं अन्नक्षेत्र में श्रद्धालुओं को परोसी जाने वाली नि:शुल्क भोजन प्रसादी को एफएसएसएआई द्वारा 5 स्टार रेटिंग दी गई है और भारत सरकार ने प्रमाण पत्र भी जारी किया है। वर्ष 2021 में देशभर में लड्डू प्रसाद के क्षेत्र में हाइजिनिक उत्कृष्टता में 5 स्टार रेटिंग पाने वाला संभवत: पहला धार्मिक संस्थान है। इसके अलावा नि:शुल्क अन्नक्षेत्र हाइजिनिक उत्कृष्टता 5 स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाले धार्मिक संस्थानों में तीसरा संस्थान है। मंदिर समिति को सेफ भोग प्लेस का प्रमाण पत्र भी प्राप्त है।
जब तक मशीन चलेगी, चलाएंगे
मशीन बार-बार बंद-चालू हो रही है, इससे अच्छा मैन्यूअल काउंटर है जिस ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। जब तक मशीन चलेगी, इसे चलाएंगे। – अनुकूल जैन, प्रभारी प्रशासक एवं एडीएम