9 से 19 दिसंबर तक अद्र्धवार्षिक, फिर 16 जनवरी से शुरू होंगी प्री-बोर्ड
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। स्कूल शिक्षा विभाग खानापूर्ति के तौर पर 19 दिसंबर को समाप्त होने वाली अद्र्धवार्षिक परीक्षाओं के 28 दिन बाद प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने जा रहा है। विभाग ने प्री-बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। हाई स्कूल और हायर सेकंडरी की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू होंगी, जो 24 जनवरी तक चलेंगी। इसके बाद फरवरी अंत से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी।
विभाग ने ऐनवक्त पर प्री-बोर्ड करवाने का फैसला लिया है। पिछले सत्र में प्री-बोर्ड परीक्षा नहीं हुई थी। इसका सीधा असर 10वीं के परीक्षा परिणाम पर पड़ा था। सरकारी स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 9 से 19 दिसंबर तक होंगी। सीबीएसई स्कूलों की तर्ज पर यह परीक्षाएं नियमानुसार सितंबर में होनी चाहिए, लेकिन यह दिसंबर में हो रही हैं। इसके तुरंत बाद प्री-बोर्ड परीक्षा शुरू हो जाएंगी।
छात्रों को पढऩे के लिए नहीं मिलेगा पर्याप्त समय
अद्र्धवार्षिक परीक्षा शुरू होते-होते 60 फीसदी से ज्यादा कोर्स कवर हो जाएगा। इसके बाद क्रिसमस और नए साल में अवकाश जैसी स्थिति रहेगी। रिजल्ट जनवरी के पहले सप्ताह में घोषित होने की संभावना है। इसमें नवंबर तक हुए कोर्स को कवर किया जाना है। यह निर्देश भी दिए गए हैं कि छात्रों को अर्द्धवार्षिक परीक्षा की कॉपी भी दिखाई जाएं ताकि उन्हें पता चल सके कि उन्होंने कहां गलती की हैं। इस परीक्षा के बाद कोर्स का बचा हुआ भाग पूरा किया जाएगा और यह प्रयास रहेगा कि प्री-बोर्ड परीक्षाओं में शत-प्रतिशत कोर्स को पूरा किया जाए। लेकिन छात्रों को इस कोर्स को कवर करने के लिए कम समय मिल पाएगा क्योंकि अद्र्धवार्षिक
परीक्षाएं 10 दिन तक चलेंगी।
रेमेडियल कक्षाएं लगाएंगे: इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र अहिरवार ने बताया कि कोर्स पूरा करवाने के लिए रेमेडियल कक्षाओं के साथ ही एक्स्ट्राक्लास की व्यवस्था भी की गई है। जो छात्र जिस विषय में कमजोर हैं उनके सेक्शन मिलाकर एक कक्षा लगवाई जा रही है ताकि छात्रों के कमजोर पक्ष पहचान कर उसे दूर किया जा सके। इस संबंध में प्राचार्यों को भी निर्देश दिए गए हैं।
फरवरी अंत से वार्षिक परीक्षाएं
प्री-बोर्ड के बाद फरवरी अंत से वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। प्री-बोर्ड का रिजल्ट 31 जनवरी तक विमर्श पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए गए हैं। प्री-बोर्ड के दौरान 9-11वीं की परीक्षाएं यथावत संचालित रहेंगी। यह परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की जाएंगी। अगर इस अवधि में कोई स्थानीय अथवा सार्वजनिक अवकाश घोषित होता है तब भी परीक्षाएं तय शेड्यूल के मुताबिक होंगी।