उज्जैन। सरल जी की हर कृति एक शहीद स्तंभ है। राष्ट्र को आज उन पर गर्व है। यह बात सरल काव्यांजलि संस्था के सरल जयंती पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में संस्था महासचिव संतोष सुपेकर ने कही। अध्यक्षता पूर्व नगर निगम अध्यक्ष प्रकाश चित्तौड़ा ने की।
सचिव मानसिंह शरद ने बताया कि अध्यक्ष डॉ. संजय नागर ने सरल जी की कविता मैं फूल नहीं कांटे अनियारे लिखता हूं का वाचन किया। डॉ. पुष्पा चौरसिया, प्रदीप सरल, राजेंद्र देवधरे दर्पण, डॉ. रफीक नागौरी, हर्ष सैनी, वी.एस. गहलोत साकित उज्जैनी और मानसिंह शरद ने रचनापाठ कर सरल जी को श्रद्धांजलि दी।