उज्जैन। 25 से अधिक बच्चों द्वारा धार्मिक एवं साहित्य पर आधारित 50 कलाकृतियों की प्रदर्शनी कालिदास अकादमी में लगाई गई। इसके साथ ही बच्चों द्वारा बनाई गई मॉर्डन आर्ट की पेंटिंग भी मनोहारी रही।
कलाकृति द इंस्टीट्यूट ऑफ फाईन आर्ट्स के द्वारा कालिदास अकादमी में आयोजित दो दिवसीय कला प्रदर्शनी का उद्घाटन विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने किया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य टीना वासनानी ने बाल चित्रकारों द्वारा निर्मित कलाकृति विधायक जैन को भेंट की। दो दिनों तक प्रदर्शनी को बड़ी संख्या में कलाप्रेमियों ने निहारा।