मेले में श्री राठौर तीर्थ की प्रदर्शनी को सम्मानित किया

By AV News

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। हिंदू अध्यात्म और सेवा मेले के समापन पर श्री राठौर तीर्थ धाम के सेवा प्रयासों की प्रदर्शनी को शील्ड और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।
सामाजिक उत्प्रेरक आरएन राठौर ने बताया सनातन धर्म की रक्षा और भाव अभिवृद्धि हेतु पांच दिवसीय हिंदू अध्यात्म और सेवा मेले का लाल बाग इंदौर में आयोजन हुआ। राठौर समाज की योजना प्रदेश की मेरिट में आओ एक लाख पुरस्कार पाओ को सबसे ज्यादा सराहा गया। इस अवसर पर मनोज राठौर, ललित राठौर, विजय राठौर, रवींद्र राठौर, अशोक राठौर, देवेंद्रसिंह राठौर, संजय राठौर, कृष्णा राठौर, अशोक राठौर आदि उपस्थित थे।

Share This Article