केडी गेट से इमली तिराहा तक रोड चौड़ीकरण, जैन मंदिर मसले पर निगम प्रशासन और समाजजनों में चर्चा का दौर जारी
टूटे मकानों के बीच से दिखने लगा चौराहे का मंदिर
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:करीब 1250 मीटर लंबे मार्ग को केडी गेट चौराहा से इमली तिराहा तक चौड़ा करने के लिए शुरू किए गए काम से चौराहे का मंदिर अब दूर से दिखाई देने लगा है। मंगलवार को भी चौड़ीकरण जारी रहा। जैन मंदिर को लेकर उठे विरोध पर कोई रास्ता निकालने की कवायद शुरू हो गई है। महापौर और निगम आयुक्त इस मामले में चर्चा कर कोई फैसला करेंगे।
केडी गेट से इमली तिराहा तक चौड़ीकरण से क्षेत्र का दृश्य बदल गया है। दोनों ओर टूटे मकानों का मंजर दिखाई दे रहा है। लोग स्वयं भी अपने हाथों से मकान तोड़ रहे हैं। नगर निगम की टीम भी तीन दिनों से इस काम में जुटी हुई है।
लोक निर्माण समिति के प्रभारी शिवेंद्र तिवारी ने बताया चौड़ीकरण के कारण क्षेत्र में आ रही बिजली की समस्या को दूर करना शुरू कर दिया है। लोगों के सहयोग से चौड़ीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है। जैन समाज के विरोध पर नगर निगम आयुक्त और महापौर चर्चा कर कोई समाधान निकालने की कोशिश में जुट गए हैं। मंगलवार दोपहर को समाजजनों के साथ चर्चा होगी।
एक तरफ माता मंदिर, दूसरी तरफ…केडी गेट चौराहे पर एक तरफ अर्धकाल भैरवनाथ मंदिर है तो दूसरी तरफ दक्षिणेश्वरी महाकाली मंदिर है। यह बीच चौराहे पर है। इसको लेकर भी अभी निगम प्रशासन द्वारा कोई निर्णय लिए जाने की संभावना है।