मेला प्राधिकरण ने कहा- 24 घंटे में साबित करें कि आप शंकराचार्य हैं

प्रयागराज : तीन दिन से धरने पर बैठे अविमुक्तेश्वरानंद को नोटिस
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्रयागराज, एजेंसी। प्रयागराज में रथ रोकने के विरोध में धरने पर बैठे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को माघ मेला प्रशासन ने नोटिस जारी किया है। मेला प्राधिकरण ने उन्हें 24 घंटे में यह साबित करने को कहा है कि वे ही असली शंकराचार्य हैं।

सोमवार रात 12 बजे कानूनगो अनिल कुमार माघ मेला में शंकराचार्य के शिविर में पहुंचे। उन्होंने शंकराचार्य के शिष्यों से नोटिस लेने के लिए कहा। हालांकि, शिष्यों ने नोटिस लेने से मना कर दिया। कानूनगो अनिल कुमार मंगलवार सुबह फिर शंकराचार्य के शिविर में पहुंचे। वहां गेट पर ही नोटिस चस्पा कर दिया। नोटिस मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की ओर से जारी किया गया है। इसमें लिखा है- प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने नोटिस में बताया है कि शंकराचार्य पद को लेकर मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है।
कोर्ट ने 14 अक्टूबर 2022 को आदेश दिया था कि जब तक इस केस का अंतिम फैसला नहीं हो जाता, तब तक किसी को भी शंकराचार्य घोषित नहीं किया जा सकता और न ही किसी का पट्टाभिषेक किया जा सकता है। कोर्ट ने साफ कहा है कि इस पद पर किसी को बैठाने पर रोक लगी हुई है। इस मामले में अब तक कोई नया आदेश भी नहीं आया है और केस अभी भी कोर्ट में लंबित है। इसके बावजूद माघ मेले के दौरान स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने अपने शिविर में लगे बोर्ड पर खुद को ज्योतिषपीठ का शंकराचार्य लिखा है। मेला प्राधिकरण का कहना है कि यह काम सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ है, इसलिए उन्हें नोटिस दिया गया है।
शंकराचार्य अड़े हैं कि जब तक प्रशासन माफी नहीं मांगेगा, तब तक वे आश्रम में प्रवेश नहीं करेंगे। उन्होंने कहा था- हर मेले में प्रयागराज आऊंगा, लेकिन शिविर में नहीं, फुटपाथ पर रहूंगा।









