तेजादशमी पर लगे मेले, श्रद्धालुओं ने चढ़ाए निशान, शाम को होंगे दंगल के मुकाबले

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। मंगलवार को शहर में तेजा दशमी मनाई जा रही है। इस मौके पर शहर में विभिन्न स्थानों पर तेजाजी महाराज के मंदिरों पर मेले लगे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शहर में आगर रोड पुराना नाका, दमदमा, बुधवारिया, पंवासा सहित कई स्थानों पर सुबह से ही तेजाजी की पूजन का दौर शुरू हो गया था। मान्यता पूरी होने पर कई लोग छतरी निशान लेकर मंदिर पहुंचे और तेजाजी को अर्पित किया। मंदिरों में एक दिन पहले से ही तैयारियां हो गई थी।
दमदमा स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर में नाग देवता के जीवंत दर्शन होते हैं। यहां सुबह से ही मत्था टेकने वालों व छतरियां चढ़ाने वालों की भीड़ शुरू हो गई थी। मंदिर में भजन गायक हरिनारायण के भजन हुए। ग्राम भेरूपुरा में तेजाजी महाराज के चैतन्य स्थल पर महाआरती व कथा का आयोजन किए जा रहे हैं। यहां सोमवार से मेला शुरू हो गया है। मंगलवार को पूरे दिन श्रद्धालु निशान चढ़ाकर पूजन करते रहे। भैरवगढ़ स्थित प्राचीन श्री वीर तेजाजी महाराज मंदिर सिद्धवट मैदान पर मेला लग रहा है। शक्करवासा गांव में तेजाजी महाराज मंदिर पर मेला लगा।
क्षीरसागर कुश्ती एरिना में नामी पहलवान उतरेंगे
तेजा दशमी पर आज शाम 5 बजे से क्षीरसागर कुश्ती एरीना में दंगल होगा। गणेश बागड़ी ने बताया कि दंगल में महाराष्ट्र के कोल्हापुर, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के पहलवान शामिल होंगे। प्रमुख कुश्ती भागवत पहलवान गंगावेश तालीम कोल्हापुर तथा समरोज पहलवान अवंतिका कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र उज्जैन, बिजली पहलवान गुरु हनुमान अखाड़ा दिल्ली तथा शिव पहलवान भगतसिंह अखाड़ा, रोहतक, राहुल पहलवान इलाहाबाद तथा अशोक पहलवान आगरा, राजेश काला पहलवान खंडवा तथा अलफेज पहलवान अवतिका कुश्ती सेंटर, विशेष ठाकुर पहलवान उज्जैन तथा मयूर पहलवान हरदा के बीच रहेगी। आयोजक श्री ओंकार दास गुरु व्यायामशाला मारुति गंज उज्जैन है।
तेजादशमी की पूर्व संध्या पर जुलूस में भक्ति का उल्लास
तेजादशमी की पूर्व संध्या पर सोमवार शाम जुलूस निकाला गया। जुलूस सिंधी कॉलोनी, विष्णुपुरा, तीन बत्ती चौराहा, टॉवर से होकर निकला। इसमें डीजे की धुन पर पर बज रहे भजनों पर श्रद्धालु झूम रहे थे। जुलूस पर जगह-जगह फूलों की बारिश की गई। हालांकि, जुलूस के कारण तीन बत्ती चौराहा और टॉवर पर जाम भी लग गया जिसमें वाहन फंस गए और चालक परेशान होते रहे।









