दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह शहर में निजी मिशनरी अस्पताल में एक व्यक्ति ने फर्जी डॉक्टर बन कई हार्ट सर्जरी कर डाली। सर्जरी के बाद करीब सात मरीजों की मौत हो गई। घटना का पता चलने पर दमोह कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। मामले पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग भी सख्त हो गया है।
आरोपी फर्जी डॉक्टर ने खुद को ब्रिटेन का एक प्रसिद्ध कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. एनजोन केम बता कर नौकरी हासिल की थी। स्थानीय मीडिया के अनुसार आरोपी ने कथित तौर पर अस्पताल में कई मरीजों की हार्ट सर्जरी की। जिन मरीजों का ऑपरेशन किया गया, उनमें से कई की कुछ ही समय में मृत्यु हो गई।चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के जिला अध्यक्ष और एडवोकेट दीपक तिवारी ने बताया कि दमोह में वर्षो से मिशनरी अस्पताल संचालित है। तिवारी ने घटना के बारे में बात करते हुए बताया कि मरीजों का आधिकारिक आंकड़ा सात है लेकिन मरने वाले मरीजों की संख्या इससे अधिक है।