51 दिन से फरार फर्जी तैय्यबा शेख गिरफ्तार, जेल भेजा

जांसापुरा क्षेत्र में घूमती मिली, पुलिस को देख भागी तो महिला पुलिसकर्मियों ने पकड़ा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन। बिना डिग्री के क्लीनिक संचालित करने और इलाज में लापरवाही कर नवजात की मौत के मामले में जिम्मेदार और करीब 51 दिन से फरार फर्जी डॉक्टर को पंवासा पुलिस ने जांसापुरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
दरअसल, 2 अक्टूबर को चिंतामन निवासी लखन मालवीय की पत्नी काजल को छह माह का गर्भ था। अचानक दर्द होने पर लखन पत्नी काजल को लेकर सरकारी अस्पताल जीवाजीगंज पहुंचा लेकिन यहां आशा कार्यकर्ता ने डॉक्टर के नहीं होने की बात कहते हुए तैय्यबा शेख के आशीर्वाद क्लीनिक का पता दिया। परिजन वहां पहुंचे तो तैय्यबा ने चैकअप के बाद कहा कि बच्चे के हाथ-पैर नहीं बने हैं। डॉक्टर ने खून की बोतल चढ़ाई लेकिन काजल की हालत बिगडऩे लगी। इसके बाद परिजन जबरन छुट्टी लेकर तीन बत्ती चौराहा स्थित निजी अस्पताल पहुंचे जहां मृत बच्चे की सामान्य डिलिवरी हुई।
डॉक्टरों ने यह भी बताया बच्चे के हाथ-पैर पूरी तरह बने हुए थे। इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने सीएमएचओ डॉ. अशोक पटेल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया था। मामले में ३ अक्टूबर को सीएमएचओ डॉ. पटेल ने दल गठित किया थाद्ध दल ने निरीक्षण में पाया कि तैय्यबा शेख के पास कोई वैध चिकित्सकीय डिग्री नहीं है। साथ ही क्लीनिक से इलाज भी अनाधिकृत रूप से किया गया और वहां मेडिकल स्टोर करन भारती द्वारा संचालित किया जा रहा था जो 10वीं पास है। इसके बाद टीम ने खुशी और आशीर्वाद एवं सर्जिकल क्लीनिक सील किया था। ९ अक्टूबर को पंवासा पुलिस ने केस दर्ज किया था तब से ही तैय्यबा शेख फरार थी।
ऐसे आई गिरफ्त में
एफआईआर के बाद पुलिस तैय्यबा शेख की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर जांसापुरा क्षेत्र में सर्चिंग की गई। यहां गली में संदेहास्पद अवस्था में महिला घूमती मिली जिसने पुलिस को देखकर दौड़ लगा दी। इसके बाद महिला पुलिस अधिकारियों ने भी दौड़ लगाते हुए घेराबंदी कर तैयबा शेख पति अमर कुशवाह (35) निवासी पांड्याखेड़ी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में उससे पूछताछ करते हुए आरोपिया के चिकित्सकीय दस्तावेजों की जांच, अवैध मेडिकल नेटवर्क एवं नर्सों की भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस कहा कहना है कि जरूरत के अनुसार इसमें शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।









