अफीम के पत्तों की सब्जी खाकर परिवार हुआ बेसुध

6 वर्ष के बालक के साथ पूरा परिवार अस्पताल में भर्ती
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन अफीम के पत्ते की सब्जी बनाकर खाना एक परिवार पर भारी पड़ गया। देर रात पूरे परिवार की हालत बिगड़ी जिसमें 6 वर्षीय बच्चे सहित 6 लोगों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

राजू पिता केसर 52 वर्ष, कन्हैयालाल पिता कैलाश 35 वर्ष, कैलाश पिता केसर 50 वर्ष, रक्षा पति कैलाश 45 वर्ष और रोहित 6 वर्ष सभी निवासी मालपुरा थाना इंगोरिया ने शुक्रवार शाम घर में अफीम के पत्तों की सब्जी बनाकर खाई थी।
कन्हैयालाल ने बताया कि खाने के बाद सभी लोग सोने चले गये तभी सबसे पहले रोहित की तबियत बिगड़ी और वह उल्टियां करने लगा उसे संभालते तब तक घर के सभी सदस्यों को उल्टियां होने लगी और चक्कर, घबराहट से सभी बेसुध हो गये।
ग्रामीणों ने एम्बुलेंस की मदद से सभी को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां से रोहित को चरक अस्पताल के शिशु वार्ड में और बाकि को जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है।








