Advertisement

परिजनों का आरोप… पत्नी ने उकसाया, पति ने सल्फास खाया

उज्जैन। पत्नी के मायके जाने से परेशान पति ने सोमवार को घर में ही सल्फास खा लिया। तबीयत बिगडऩे पर परिजन उसे तत्काल चरक अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

मृतक का नाम जेम्स पिता पेट्रिक मावी (33) निवासी गदापुलिया है। वह निर्मला हॉस्पिटल में एम्बुलेंस का ड्राइवर था। भाई लाजरस मावी ने बताया कि जेम्स की 5 माह पहले महाराष्ट्र की रहने वाली पुष्पा सस्त्या से शादी हुई थी। पुष्पा केवल एक माह ही यहां रही। इसके बाद वह मायके चली गई।

जेम्स उसे काफी समय से घर बुलाने की कोशिश कर रहा था लेकिन वह उसे मरने के लिए उकसाती थी। इसी से तंग आकर सोमवार जेम्स ने सल्फास खा लिया। उसे तत्काल चरक अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। उसने सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें मौत के लिए पत्नी पुष्पा सस्त्या, ससुर शैलू सस्त्या, सास नानलिया बाई, साला विवेक सस्त्या, साले की पत्नी शिवानी, साली श्वाली चौहान, साडू बादल चौहान, साली ज्योति और साडू कमल सोलंकी और अनिल खरते को जिम्मेदार बताया है। सुसाइड नोट में जेम्स ने अपने माता-पिता से माफी मांगी है। साथ ही अपनी मौत के जिम्मेदार सभी लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है ताकि वह किसी दूसरे की जिंदगी खराब ना कर सकें। इसके अलावा उन सभी के फोन नंबर भी लिखे हैं।

Advertisement

शादी से इंकार किया तो हाथ की नस काटी

उज्जैन। युवक ने शादी का वादा करने के बाद इससे इंकार कर दिया जिससे दु:खी होकर 20 वर्षीय युवती ने हाथ की नस काट ली। वह चरक अस्पताल में भर्ती है जहां उसकी हालत में सुधार है। दरअसल, कौशल्या पिता जीतू स्वामी (20) निवासी गदापुलिया ने बताया कि एक-डेढ़ साल पहले उसकी मंछामन कॉलोनी निवासी अभय सिंह राजपूत से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। वह भोपाल में वीडियो शूट करता है। अभय ने उससे शादी करने का वादा किया था और अब वह शादी करने से इंकार कर रहा है जिससे परेशान होकर कौशल्या ने सोमवार को हाथ की नस काट ली। उसे परिजनों ने चरक अस्पताल में भर्ती करवाया है। मामले में युवती ने नीलगंगा थाने में शिकायत की है। हालांकि पुलिस ने मामला जांच में लिया है।

Advertisement

Related Articles