अग्रसेन जयंती महोत्सव में फैंसी ड्रेस स्पर्धा, मेधावियों का सम्मान

प्रतियोगिता में उत्साह से शामिल हुए बच्चे, पुरस्कार पाकर खिल उठे चेहरे
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। श्री अग्रवाल नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव 2024 में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही श्री अग्रवाल पंचायत न्यास द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
मंडल अध्यक्ष हर्ष अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव में श्री अग्रवाल भवन मोदी की गली में आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम अनय अग्रवाल, द्वितीय अनिका गर्ग रहीं। वहीं मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में विशेष अतिथि के रूप में संजय अग्रवाल महामंत्री भाजपा रहे।
अध्यक्षता श्री अग्रवाल पंचायत न्यास के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने की। संयोजक दीपक मित्तल, मधुर चौधरी, रविप्रकाश बंसल रहे। इस दौरान ट्रस्ट के गोविंद गोयल, शैलेष मित्तल, सीए संजय अग्रवाल, निमेश अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, शैलेंद्र मित्तल, सहित अग्रवाल नवयुवक मंडल सचिव नयन अग्रवाल, राजेश गर्ग, यश गर्ग, आयुष अग्रवाल, शानू मित्तल, पर्व बंसल सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।