उज्जैन। सिंधु जाग्रत समाज उज्जैन की साधारण सभा समस्त सिंधी समाज की उपस्थिति में साकेत नगर स्थित धनवानी हाल में सम्पन्न हुई। जिसमें सर्व समिति से सिंधु प्रतिभा सम्मान 2024 का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि समाज के अध्यक्ष दौलत खेमचंदानी, सचिव गोपाल बलवानी के मार्गदर्शन में यह आयोजन रविवार की शाम 4 बजे होटल पार्क पैलेस में किया जाएगा। कार्यक्रम में सिंधु प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। साथ ही सिंधी समूह नृत्य प्रतियोगिता एवं फैंसी ड्रेस काम्पटीशन का आयोजन भी किया जाएगा।
साधारण सभा में रमेश राजपाल, मुकेश सेवारामानी, पुरुषोत्तम रायसिंघानी, श्रीकांत मांखीजानी, राजकुमार परसवानी, घनश्याम दास, जवाहर सनमुखानी, डॉ. मीना वाधवानी, पुष्पा कोटवानी, नीलम माखीजानी, स्वाति गजरानी ने सिंधी समाज की प्रतिभाओं से अनुरोध किया कि सिंधु प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए दस्तावेज अपने पंचायत संगठनों के अध्यक्ष या सिंधु जागृत समाज उज्जैन के पदाधिकारियों तक पहुंचा दे। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लेना है या ग्रुप डांस की प्रस्तुति करनी है
वह भी अपना रजिस्ट्रेशन पंचायत अध्यक्ष या समाज के पदाधिकारी को इसकी सूचना शीघ्र दें। कार्यक्रम संयोजक महेश गंगवानी, मीना वाधवानी, रमेश गजरानी, संजय लालवानी, वीर कुमार मामनानी, विजय भागचंदानी, तुलसीदास राजवानी सहित समाजजनों ने प्रतिभा सम्मान समारोह को ऐतिहासिक बनाने की अपील की।