‘गंभीर’ संकट से दूर, 1640 एमसीएफटी पानी

रात 8 से सुबह 5 बजे तक खुला रहा यशवंत सागर का एक गेट
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। प्रदेश के साथ ही उज्जैन संभाग में भी बारिश का सिलसिला जारी है। शहर में रुक रुककर बारिश हो रही है। वेधशाला से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात 9 मिमी बारिश दर्ज हुई है। वहीं दूसरी ओर इंदौर के यशवंत सागर का रात में एक गेट खोला गया जिससे गंभीर डेम में पानी की आवक शुरू हुई और दोपहर 12 बजे तक डेम में 16४0 एमसीएफटी पानी स्टोर हो गया। शहर में पेयजल का संकट अब दूर होने आ गया है।

इससे शहर की एक बड़ी चिंता दूर हो गई है। डेम की क्षमता 2250 एमसीएफटी है। इस हिसाब से कोटा पूरा होने के लिए केवल 610एमसीएफटी पानी की जरूरत है। शहर में रविवार को 655 मिलीमीटर बारिश हुई और रात में रुक रुक कर हुई बारिश से अब तक 26 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
रविवार और सोमवार की दरमियानी रात 9.6 मिमी बारिश होने से यह आंकड़ा 664 मिमी हो गया। हालांकि औसत बारिश 36 इंच से अभी 10 इंच कम है, लेकिन शहर को पीने का पानी उपलब्ध कराने वाला गंभीर डेम 1640एमसीएफटी तक भर चुका है। पिछले साल आज के दिन यानी 26 अगस्त तक डेम में 2065 एमसीएफटी पानी भरा था। इंदौर में अच्छी बारिश होने से यह कोटा भी पूरा हो जाएगा। तीन दिनों के अंतराल में डेम में हजार एमसीएफटी से ज्यादा पानी भर चुका है।
रोज जलप्रदाय के लिए थोड़ा और इंतजार…]
शहर में अभी एक दिन छोड़कर पीएचई द्वारा जलप्रदाय किया जा रहा है। डेम पूरी तरह से भर जाने के बाद ही नगर निगम प्रशासन रोज जलप्रदाय का निर्णय लेगा। महापौर मुकेश टटवाल ने बताया जल्द ही डेम का दौरा कर निरीक्षण किया जाएगा और पूरी तरह से भर जाने के बाद ही रोज जलप्रदाय का निर्णय लिया जा सकेगा।
26.142 इंच शहर में अब तक कुल बारिश हुई
1640 एमसीएफटी कुल पानी गंभीर डेम में भरा
गंभीर डेम में पानी आना जारी
गंभीर डेम प्रभारी राजीव शुक्ला ने बताया डेम में पानी की आवक अभी बनी हुई है। बीती रात 8 बजे यशवंत सागर का एक गेट खोला गया था जो सुबह 5.10 बजे तक खुला रहा। इस कारण जलस्तर में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। एक दो दिन और पानी का आना जारी रहा तो डेम के गेट भी खोलना पड़ेंगे।










