Sunday, September 24, 2023
Homeउज्जैन समाचार10 दिन और किसान बेच सकेंगे समर्थन मूल्य पर गेहूं

10 दिन और किसान बेच सकेंगे समर्थन मूल्य पर गेहूं

उज्जैन। शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी के लिए आज 10 मई तक का समय निर्धारित किया गया था। जिसे बढ़ाकर अब 20 मई तक कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि किसानों से द्वारा शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 25 मार्च से शुरू की गई थी। इसकी अंतिम तिथि 10 मई निर्धारित की गई थी। जिला आपूर्ति अधिकारी उमेश कुमार पाण्डे के मुताबिक पिछले 2 हफ्ते बारिश के चलते कई किसानों द्वारा अभी तक गेहूं का विक्रय नहीं किया जा सका है। उन्हें अपनी उपज का स्लॉट बुक कराकर 20 मई तक नजदीकी उपार्जन केन्द्र पर जाकर गेहूं का विक्रय करने का अवसर मिलेगा।

उज्जैन जिला अभी भी पहले स्थान पर

समर्थन मूल्य पर खरीदी हेतु जिले में 172 उपार्जन केन्द्र बनाए गए है। यहां पर 96 हजार 607 किसानों के पंजीयन किए जा चुके हैं। इसमें से 78 हजार 928 किसानों द्वारा स्लॉट बुकिंग कराई गई एवं 73 हजार 135 किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचा जा चुका है। जिले में अभी तक 7 लाख 416 मैट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर