Friday, September 22, 2023
Homeपेरेन्टिंग एंड चाइल्डFather-Daughter Relationship: बेटी के पिता इन बातों को करें अवॉयड  

Father-Daughter Relationship: बेटी के पिता इन बातों को करें अवॉयड  

आपने अकसर सुना होगा कि एक बेटी अपने पापा के सबसे ज्यादा क्लोज होती है।  लेकिन जब बेटी की उम्र बढ़ने लगे तो पिता को थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत है। इस दौरान बेटी के सामने अपने व्यसवहार पर बहुत सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि उस पर नेगेटिव प्रभाव पड़ सकता है। आज हम आपको बताएंगे की वो कौनसी बातें है जिनका आपको पिता होने के नाते ध्यान रखना चाहिए। 

घर में काम करने का दबाव- अपनी जिम्मेदारी समझते हुए माँ की मदद करना हर बच्चे का फर्ज है चाहे वो लड़का हो या लड़की। अगर आप दोनों को ये जिम्मेदारी समझा रहें हैं तो ठीक है परन्तु अगर आप सिर्फ अपनी बेटी पर इसका दबाव डाल रहे हैं तो ये गलत है। इससे उनके मन में अपने भाई और आपके के लिए हीन भावना जागेगी। 

किसी को अपशब्द न कहें: हर बेटी अपने पापा को हीरो मानती है। अगर आप उनके सामने किसी को गलत भाषा में कुछ कहेंगे तो उनके मन पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। 

हिंसक व्यव्हार न करें: बेटियां नैचुरली सेंसिटिव होती है। अगर वो आपको किसी से हिंसक व्यव्हार करते हुए देखेंगी तो आपसे डरने लगेंगी। 

नशा न करें: एक बेटी के लिए सबसे दुखद होता है अपने पापा को बीमार या नशे में देखना। नशा छोड़ दे ताकि आपकी बेटी का बचपन कड़वी यादों से नहीं बल्कि मीठे पलों से भरें। 

ओवरप्रोटेक्टिवनेस: अपनी बेटी को दुनिया को एक्सप्लोर करने और कैलकुलेटेड रिस्क लेने का मौका दें। ज्यादा सुरक्षा फ्रीडम और आत्मविश्वास में बाधा बन सकती है।

इमोशंस को नज़रअंदाज़ करना: अपनी बेटी के इमोशंस को खारिज न करें। उन्हें अपने इमोशंस और ओपिनियन को शेयर करने का मौका दें। 

सपनों को सीमित करना: अपनी बेटी को लक्ष्यों या करियर का पीछा करने से हतोत्साहित न करें। उसे खुद पर विश्वास करने के लिए मोटीवेट और सपोर्ट करें ।

स्टीरियोटाइप सोच: जेंडर के बारें में स्टीरियोटाइप (रूढ़िवादी) सोच न रखें । अपनी बेटी को उसकी पर्सनालिटी, रुचियों और स्ट्रेंथ को डेवेलप करने के लिए मोटीवेट करें।

याद रखें की हर पिता उनकी बेटी के लिए रोल मॉडल, गॉइड, फ्रेंड और रक्षक होते हैं। अपने बेटी के अच्छे जीवन के लिए इन बातों को ध्यान में रखिये ।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर