अपने ही 3 साल के बेटे को रोड पर पटकने वाला पिता पुलिस गिरफ्त में

पत्नी के घूंघट नहीं करने से था नाराज, मां ने करवाई एफआईआर, मासूम का अस्पताल में चल रहा इलाज

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। बडऩगर थाना क्षेत्र में एक कलयुगी पिता ने अपने ही जिगर के टुकड़े को जान से मारने की नीयत से जमीन पर पटक दिया। वह पत्नी के घूंघट नहीं करने से नाराज था। मामले में पत्नी ने एफआईआर दर्ज करवाई थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बच्चे को सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोट लगने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उज्जैन रैफर किया गया जहां से परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए।

दरअसल, फरियादिया मुस्कान ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया था कि वह अपने पति आजाद पिता ताहिर शाह निवासी ग्राम उमरिया और तीन साल के बेटे तनवीर को लेकर बडऩगर में खरीदारी करने आए थे। वापस पैदल उमरिया लौटते समय आजाद ने तनवीर को गोद में ले लिया और मुझसे घूंघट करने को लेकर अभद्रता करते हुए कहा कि घूंघट नहीं किया तो तनवीर को फेंक दूंगा।

advertisement

बारिश के चलते मैं घूंघट नहीं कर पा रही इसी से गुस्सा होकर पति आजाद ने बेटे तनवीर को केसूर रोड पर जान से मारने की नीयत से जोर से पटक दिया। जिससे उसके सिर, हाथ, पैर और अन्य जगह चोट लगी। फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया और आरोपी पिता आजाद शाह को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।

advertisement

Related Articles

close