Advertisement

पिता का चेहरा जलाने वाला बेटा गिरफ्तार

5 कट्टे प्याज का हिसाब मांगा था

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। बडऩगर के जाफला गांव में पेट्रोल डालकर पिता का चेहरा जलाने वाले पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल जाफला के रहने वाले राजेंद्रसिंह हाड़ा को पिता भूरेसिंह ने प्याज बेचने भेजा था। राजेंद्र जब प्याज बेचकर लौटा तो पांच कट्टे का हिसाब नहीं था। पिता ने इस बारे में उससे पूछताछ की तो उसने पहले तो आनाकानी की फिर विवाद किया। तैश में आकर उसने पिता के चेहरे पर पेट्रोल डालकर लाइटर दिखा दिया। इससे भूरेसिंह का चेहरा बुरी तरह झुलस गया। उसकी पत्नी चंदाबाई ने बडऩगर थाने में रिपेार्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी आदतन है और उस पर पहले से चार प्रकरण दर्ज हैं।

पुलिस को देख जंगल में भागा तस्कर, घेराबंदी कर पकड़ा

Advertisement

7 लीटर महुआ शराब जब्त मुखबिर की सूचना पर उन्हेल पुलिस का एक्शन

उज्जैन। उन्हेल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से हाथ भट्टी से बनी ७ लीटर महुआ शराब जब्त की है। उस पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक शख्स कैन में महुआ शराब लेकर मालीखेड़ी फंटे से नागझिरी की ओर जा रहा है। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो तस्कर जंगल की ओर भागने लगा जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर अपनी गिरफ्त में ले लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सज्जू सी पिता सावन सी पारदी (35) निवासी ग्राम मालीखेड़ी बताया। उसके कब्जे से करीब 7 लीटर हाथ भट्टी की संभवत: जहरीली महुआ शराब जब्त की गई। मौके पर ही पंचनामा तैयार कर उसका सेंपल लेकर सील किया गया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उस पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

Advertisement

Related Articles