महिला कर्मचारी ने तिजोरी से चुराए 7 लाख 50 हजार

By AV NEWS

पुलिस ने बॉय फ्रेंड के साथ किया गिरफ्तार

उज्जैन। नजरअली मार्ग स्थित विदेशी मुद्रा विनिमय कार्यालय फोरमेक्स फोरेक्स प्रा.लि. के अकाउंट सेक्शन में काम करने वाली महिला ने तिजोरी में रखे 7 लाख 50 हजार रुपए चोरी कर लिए। कोतवाली थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर चोरी की राशि जब्त की।

यह था मामला: टीआई दीनबंधु सिंह तोमर ने बताया कि 27 अप्रैल को नजरअली मार्ग निवासी प्रवीण कुमार जैन पिता त्रिलोकचंद्र जैन ने थाने पहुंचकर बताया कि वे विदेशी मुद्रा विनिमय कार्यालय फोरमेक्स फोरेक्स इंडिया प्रा.लि. का संचालन अपने निवास स्थान से करते हैं। उनके कार्यालय में खैरूनिशा नामक महिला दो माह से एकाउंट सेक्शन का कार्य देख रही थी तथा पूरे कार्यालय के संचालन में सहयोग कर रही थी। 26 अप्रैल की शाम बिजली चले जाने पर खैरूनिशा ने पूछा कि क्या बिजली जाने पर कैमरे बंद हो जाते हैं जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि कैमरे 24 घंटे चालू रहते हैं। प्रतिदिन की तरह खैरूनिशा शाम 7.30 बजे अपने घर चली गई।

शंका होने पर तिजोरी का मिलान किया

खैरूनिशा के घर जाने के बाद प्रवीण जैन को शंका हुई। उन्होंने अपने पिता को बुलाकर तिजोरी का मिलान किया। तिजोरी में रखे रुपयों की गिनती की तो 7 लाख 50 हजार रुपए नहीं मिले। ऑफिस की तलाशी लेने पर भी नकदी नहीं मिली। इस पर प्रवीण जैन ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की जिसमें खैरूनिशा को तिजोरी से रुपए निकालते दिखी। इसी आधार पर उन्होंने कोतवाली थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

रुपए चुराकर बॉयफ्रेंड को छुपाने दिए

पुलिस ने चोरी का केस दर्ज करने के बाद खैरूनिशा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि चोरी किए पूरे 7 लाख 50 हजार रुपए उसने अपने बॉयफ्रेंड कुतुबुद्दीन अत्तार पिता नजर हुसैन निवासी कमरी मार्ग, फखरी ड्रायफ्रूट की दुकान गोपाल मंदिर के पास को क्षीरसागर पर बुलाकर छुपाने के लिए सौंप दिए थे। पुलिस ने कुतुबुद्दीन को भी हिरासत में लिया तो उसने गोपाल मंदिर के पास स्थित ड्रायफ्रूट की दुकान से चोरी की राशि 7 लाख 50 हजार रुपए जब्त करा दिए। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। टीआई तोमर ने बताया कि दोनों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *