इंदौर से हजरत निजामुद्दीन के बीच त्योहार स्पेशल ट्रेन

By AV News 1

उज्जैन। रक्षाबंधन के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ एवं उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए इंदौर से निजामुद्दीन के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा के अनुसार रक्षाबंधन के दौरान यात्रियों की सुविधाजनक यात्रा को ध्यान में रखते हुए इंदौर से निजामुद्दीन के मध्य स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय रेल प्रशासन द्वारा लिया गया है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में एक-एक फेरे चलेगी। 14 अगस्त बुधवार को गाड़ी संख्या 04412 हजऱत निज़ामुद्दीन – इंदौर स्पेशल 23.15 बजे हजऱत निज़ामुद्दीन से चल कर अगले दिन नागदा 10.05 बजे एवं उज्जैन 11.20 बजे आएगी तथा गुरूवार को 13.00 बजे इंदौर पहुँचेगी ।

15 अगस्त को गाड़ी संख्या 04411 इंदौर – हजऱत निज़ामुद्दीन स्पेशल 15.00 बजे इंदौर जंक्शन से चल कर उज्जैन 16.15 बजे एवं नागदा 18.10 बजे होती हुई हजऱत निज़ामुद्दीन 04.40 बजे पहुँचेगी। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी कम थर्ड, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। ट्रेन का दोनों दिशाओं में मथुरा, भरतपुर, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, नागदा एवं उज्जैन स्टेशनों पर ठहराव रहेगा।

प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर चार ट्रेनों का 13 अगस्त तक ठहराव निरस्त : उत्तर पूर्व रेलवे वाराणसी मंडल के प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन पर लाइन नम्बर 4 एवं 6 पर मरम्मत कार्य हेतु प्रस्तावित ब्लॉक के कारण चार ट्रेनों का ठहराव 13 अगस्त तक निरस्त किया गया है। जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार ठहराव निरस्त ट्रेनों में गाड़ी संख्या 15559 दरभंगा-अहमदाबाद अंत्योदय एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 15560 अहमदाबाद -दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 19422 पटना अहमदाबाद एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 19421 अहमदबाद पटना एक्सप्रेस शामिल हैं।

Share This Article