हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए
कार काटकर निकालने पड़े शव
अक्षरविश्व न्यूज . शाजापुर : शाजापुर में यात्री बस और कार की आमने सामने भिड़ंत हो गई। कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। चार गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया है। बताया जा रहा है कि हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।
शव और घायल बुरी तरह अंदर फंसे थे, जिन्हें कार काटकर बाहर निकाला गया। हादसा कृषि उपज मंडी के पास मंगलवार रात करीब 11 बजे हाईवे पर हुआ। महामाया ट्रैवल्स की यात्री बस इंदौर से सारंगपुर जा रही थी। बस शाजापुर से निकली ही थी और सामने से आ रही कार से भिड़ंत हो गई। इस दौरान शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार शुजालपुर की ओर जा रहे थे। हादसे को देखकर मौके पर ही रुक गए।
नगर के आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग कृषि उपज मंडी के समीप मंगलवार रात्रि 11 बजे बस और कार की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। कार में सवार 7 युवकों में से 3 युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई तथा 4 युवक घायल हुए थे, जिनमें से 3 युवकों को इंदौर रैफर किया गया था तथा 1 युवक का जिला चिकित्सालय शाजापुर में उपचार जारी है। 1 घायल युवक की इंदौर चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई है।
स्कूल शिक्षा मंत्री जा रहे थे शुजालपुर और दिखी घटना
दुर्घटना के वक्त स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार शाजापुर से शुजालपुर की ओर जा रहे थे। उन्होंने जिला प्रशासन पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को दुर्घटना की जानकारी दी। इसके बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस भी रवाना की गई। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि वह शुजालपुर जा रहे थे, तभी रोड पर क्षतिग्रस्त कार दिखी। उसमें कुछ लोग फंसे हुए थे, इस पर तत्काल अधिकारियों को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाने तक मौके पर ही रुके।
सभी युवक शाजापुर के निवासी
कार में सवार युवक रहबर पिता मंसूर खां पटेलवाड़ी महुपुरा शाजापुर, अरहन पिता शकील खान, दानीश पिता शौहराब की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं फरहान पिता फिरोज खां पटेलवाड़ी महुपुरा की इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो गई है। अर्शील पिता कुदरत उल्ला मुगलपुरा, अब्बूबकर पिता अब्दुल रहीम चोकदारवाड़ी, रहबर पिता शहीद मुगलपुरा घायल हुए हैं। घायल अब्बूबकर का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए की जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां पर बड़ी संख्या में शाजापुर शहर के लोग भी हाल-चाल जानने के लिए इक_ा हो गए। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए और बस भी क्षतिग्रस्त हुई है। शहर से निकलने वाली यात्री बसों की रफ्तार काफी तेज होती है। इन पर लगाम लगाना अति आवश्यक है।