हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में भीषण आग, 17 लोगों की मौत

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। पुरानी हवेली क्षेत्र के गुलजार हाउस इलाके में स्थित एक बहुमंजिला इमारत में रविवार तड़के भीषण आग लग गई। हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा रविवार सुबह करीब 6 बजे के आसपास हुआ। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर 11 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भेजा। आग पर काबू पाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने इस हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है। एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, “ओल्ड सिटी के मीर चौक क्षेत्र में आग की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बहुत आहत हूं। मैंने अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य शुरू करने और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस भीषण हादसे पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये तथा घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। पीएम मोदी ने लिखा “तेलंगाना के हैदराबाद में आग की घटना से अत्यंत दुखी हूं। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”