60 से अधिक यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला
अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन। रेलवे स्टेशन के सामने स्थित होटल के कॉमन हॉल में बीती रात अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। इस समय हॉल में 7 लोग मौजूद थे। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दमकलें और पुलिस मौके पर पहुंची और यहां ठहरे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
होटल मैनेजर रमेश राव ने बताया कि होटल में कुल 30 कमरे हैं। एक कॉमन हॉल है जिसमें 25 बेड लगे हैं। इसी हॉल में रात करीब 3 बजे आग लगी थी। हॉल में 7 लोग मौजूद थे। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो दमकलें मौके पर पहुंचीं। रात के समय होटल में नाईट मैनेजर इंद्रराम तिवारी व एक वेटर मौजूद थे। जिन्होंने अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाने की कोशिश की। इधर पुलिस ने होटल पहुंचकर यात्रियों को कमरों से सुरक्षित बाहर निकाला। मैनेजर ने बताया कि कॉमन हॉल में रखे 25 पलंग, गद्दे व कूलर आगजनी में जलकर राख हो गये हैं, लेकिन किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। हॉल के यात्रियों को दूसरी होटल में शिफ्ट कराया गया था।
इनका कहना
आग किन कारणों से लगी यह अभी स्पष्ट नहीं है। होटल की चौथी मंजिल से आग की लपटें खिड़की से बाहर निकलती दिखीं। होटल के अंदर से वहां जाने का कोई रास्ता नहीं था। पास में स्थित राम मंदिर धर्मशाला से छत पर पहुंचकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
संजय सिंह, फायरमेन ननि
संभवत: आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी। पुलिस टीम ने सबसे पहले होटल में ठहरे यात्रियों का रेस्क्यू किया। होटल में गैस सिलेंडर भी रखे थे सभी को यहां से हटवाया। आगजनी में किसी यात्री को चोंट नहीं आई है। आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।
राममूर्ति शाक्य, टीआई देवासगेट थाना
आग यात्रियों की लापरवाही से लगने की बात सामने आई है। नाईट मैनेजर तिवारी और एक वेटर रात में ड्यूटी पर था। मुझे घर पर घटना की जानकारी लगी। मैं होटल पहुंचकर स्थिति स्पष्ट कर पाउंगा। कॉमन हॉल में रखे 25 पलंग, गद्दे, बड़े कूलर आदि जले हैं।
रमेश राव, मैनेजर
होटल चंद्रगुप्त