उज्जैन: महाकाल मंदिर में फिर सुरक्षा गार्ड और श्रद्धालु के बीच हुई मारपीट

नई सुरक्षा एजेंसी आने के बाद मंदिर परिसर में बढ़े विवाद
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन:बीती रात महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा कंपनी क्रिस्टल के कर्मचारियों और दो श्रद्धालुओं के बीच मारपीट हो गई। पिछले 15 दिनों में क्रिस्टल के कर्मचारियों और द्धालुओं के बीच मारपीट, गाली गलौज और विवाद का

यह पांचवा मामला है।
क्रिस्टल कंपनी के सुरक्षाकर्मी छोटेलाल पिता कैलाश बाथम 37 वर्ष निवासी चारधाम मंदिर के पीछे जयसिंहपुरा ने महाकाल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात 9.30 बजे अमन बड़ोदिया, प्राची, अनिता, संगीता के साथ उसकी महाकाल लोक में ड्यूटी थी। कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि त्रिवेणी गेट बंद करना है। गेट बंद करने पर बड़ी संख्या में बाहर की तरफ लोग एकत्रित हो गये थे। इसी बीच अंदर से केतन सुराना पिता देवेन्द्र निवासी सागौर राजस्थान और उसका भाई मुनेन्द्र सुराना गेट पर पहुंचे।
उन्होंने बाहर जाने की जिद की जिसे छोटेलाल व उसके साथियों ने बाहर जाने से मना किया। इसको लेकर विवाद शुरू हुआ और दोनों भाइयों ने छोटेलाल बाथम को पीटकर घायल कर दिया जिसे उसके साथ प्रायवेट अस्पताल में उपचार के लिये ले गये। छोटेलाल की रिपोर्ट पर महाकाल थाना पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद केतन व मुनेन्द्र को गिरफ्तार किया और नोटिस तामिल कराकर जमानत पर छोड़ दिया।
यह मामले हैं चर्चाओं में
15 दिन के अंदर महाकाल लोक और महाकालेश्वर मंदिर के अंदर क्रिस्टल कंपनी के सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट, श्रद्धालु से मारपीट और धोखाधड़ी के मामले चर्चाओं में हैं जिनमें पहला मामला सतना के युवकों से महाकाल लोक में कैमरा छीनकर तोडऩे और महाकाल थाने में गार्ड द्वारा झूठा आवेदन देने, कार्तिकेय मंडप की रेलिंग से दर्शन के दौरान मुंबई के श्रद्धालु से सुरक्षाकर्मियों द्वारा मारपीट, दो दिनों पहले युवतियों को रील बनाने से रोकने पर मारपीट, शयन आरती देखने के बदले सुरक्षाकर्मियों द्वारा छत्तीसगढ़ की महिला से ऑनलाइन रुपये ठगने के मामले चर्चाओं में थे और अब बीती रात राजस्थान के श्रद्धालुओं का विवाद थाने पहुंच गया।
सुरक्षाकर्मियों की अभद्रता से भड़कते हैं श्रद्धालु
महाकालेश्वर मंदिर में देश भर के श्रद्धालु श्रद्धा, आस्था और भक्ति से ओतप्रोत होकर भगवान महाकाल की एक झलक पाने को आतुर रहते हैं। घंटों लाइन में लगने के बाद श्रद्धालु भगवान के दर्शन कर जहां स्वयं को धन्य महसूस करते हैं तो मंदिर के अंदर से लेकर परिसर तक खड़े कंपनी के सुरक्षाकर्मी श्रद्धालुओं को धक्का देते, हाथ पकड़कते, मोबाइल झपटते नजर आते हैं। ऐसे में कंपनी के सुरक्षाकर्मियों की हरकतों से परेशान होकर कई बार श्रद्धालु भड़क जाते हैं और फिर विवाद के बाद मारपीट की स्थिति बनती है।









