पीएचई कंट्रोल रूम प्रभारी व इंजीनियर के बीच मारपीट

By AV NEWS

दूसरे इंजीनियर से गाली गलौज, आयुक्त तक पहुंचा मामला

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। देवासगेट स्थित पीएचई कंट्रोल रूम प्रभारी और उत्तर क्षेत्र पेयजल सप्लाय प्रभारी इंजीनियर के बीच शनिवार को मारपीट हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि इंजीनियर को चोंट भी आई। नगर निगम आयुक्त तक बात पहुंची। उन्होंने उपायुक्त को भेजकर न सिर्फ मामला शांत कराया बल्कि दोनों पक्षों में समझौता भी करा दिया।

शहर में पेयजल सप्लाय को लेकर समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। शहरवासी परेशान हैं। पीएचई अफसर शिकायतों की अनदेखी कर रहे हैं। अब नौबत यह आ गई है कि पीएचई कर्मचारी व्यवस्थाओं को लेकर आपस में न सिर्फ विवाद कर रहे हैं बल्कि मारपीट भी शुरू हो गई है। शनिवार को देवासगेट पीएचई कंट्रोल रूम प्रभारी प्रहलाद मेहर और उत्तर क्षेत्र पेयजल सप्लाय व्यवस्था प्रभारी इंजीनियर दिलीप नौघाने के बीच विवाद हुआ।

इस दौरान दक्षिण क्षेत्र पेयजल सप्लाय व्यवस्था प्रभारी शिवम दुबे भी मौजूद थे। प्रहलाद मेहर और दिलीप नौघाने के बीच विवाद और गाली गलौज इतना बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गई। यहां मौजूद कर्मचारी बीच बचाव करते उसके पहले नौघाने मारपीट में घायल हो गए। इसकी जानकारी नौघाने को लगी तो उनका बेटा 10-15 युवकों के साथ कंट्रोल रूम पहुंच गया।

विवाद और बढ़ता उसके पहले यहां उपायुक्त मनोज मौर्य पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों को सुना। समझाईश देकर समझौता कराया। विवाद की शिकायत आयुक्त आशीष पाठक तक भी पहुंची थी। इस संबंध में दिलीप नौघाने ने बताया कि विवाद जैसी कोई बात नहीं थी। मारपीट नहीं हुई। एक ही कार्यालय में परिवार की तरह सब रहते हैं। किसी बात पर कहासुनी हो जाती है।

दोस्त हैं, आपस में कहासुनी हो जाती है

सभी कर्मचारी आपस में दोस्त हैं। किसी बात को लेकर कभी कहासुनी या मनमुटाव हो जाता है। दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है। विवाद की कोई बात नहीं है।-एन.के. भास्कर,कार्यपालन यंत्री पीएचई

Share This Article