Advertisement

वीडी मार्केट में व्यापारियों के बीच मारपीट, केस दर्ज

अक्षरविश्व न्यूज:दुकान के बाहर कपड़े की गठान रखने के विवाद में व्यापारियों के बीच मारपीट हुई। कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि गोला मंडी में रहने वाले 24 वर्षीय रिषी पोरवाल पिता दुर्गेश पोरवाल की वीडी मार्केट में दर्शना सिंथेटिक्स के नाम से दुकान है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उसकी दुकान के बाहर कपड़े की गठानें रखी थीं। इसी को हटाने की बात को लेकर गोर्धनधाम सांवेर रोड़ पर रहने वाले देवेन्द्र पिता विपिन शाह से विवाद और मारपीट हुई। पुलिस ने रिषी की रिपोर्ट पर देवेन्द्र और उसके एक अन्य साथी के खिलाफ व देवेन्द्र की रिपोर्ट पर रिषी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

 

बाइक से कट मारने पर युवक को पीटा

Advertisement

उज्जैन। बाइक से घर लौट रहे युवक को तीन बदमाशों ने कट लगने के विवाद में बेल्ट से पीटकर घायल कर दिया। देवासगेट थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि संस्कार पिता मनीष पाठक 22 वर्ष निवासी सुदामा नगर मंगलवार रात बाइक से ढांचा भवन होते हुए ज्ञानेश्वरी माता मंदिर के सामने से जा रहा था तभी रितिक परमार और उसके दो साथियों ने बाइक से कट लगने के विवाद में उसे रोका और बेल्ट व डंडों से पीटकर घायल कर दिया।

Advertisement

Related Articles