उज्जैन। चिंतामण थाना क्षेत्र के ग्राम मुंडला सुलेमान में जादू-टोने की आशंका में पारिवारिक विवाद सामने आया है। घर के बाहर चांवल और अन्य सामग्री फेंकने की बात को लेकर चाचा-भतीजे आपस में भिड़ गए। दोनों ने एक दूसरे पर जादू-टोना करने के आरोप लगाए। पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया गणपत पिता शंकर लाल उम्र 60 वर्ष और उसका भतीजा आकाश पिता बद्रीलाल उम्र 24 वर्ष पड़ोस में रहते हैं। रविवार सुबह दोनों के घर के बाहर आंगन में चांवल बिखरे पड़े थे। इस बात को लेकर चाचा-भतीजे ने एक दूसरे पर जादू टोना करने नुकसान करने की आशंका जताई। इसी बात को लेकर कहासुनी के बाद आपस में मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों पर मारपीट का प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।