जमीन विवाद को लेकर मारपीट

By AV News

उज्जैन। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित जरखोदा में पुराने जमीन के विवाद में वृद्ध के साथ कुछ लोगों ने गाली-गलौच करते हुए मारपीट की। मामले में नानाखेड़ा पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक 65 वर्षीय मुबारिक पिता पीराजी पटेल निवासी जरखोद के साथ उसके ही घर के सामने जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों ने गाली-गलौच की जब मुबारिक ने उन्हें गाली देने से रोका तो मारपीट की।

मां-बेटे को ई-रिक्शा चालक ने टक्कर मारी

उज्जैन। चामुंडा माता मंदिर के समीप ने मां-बेटे को ई-रिक्शा चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। उन्होंने नीलगंगा थाने में शिकायत की है। पुलिस के मुताबिक कृष्टिना पति जोकिम पायस (50 ) निवासी संजय नगर, नानाखेड़ा अपने बेटे अंकित पायस (29) के साथ कहीं जा रही थी। चामुंडा माता के समीप केटीएम शोरूम के पास अज्ञात ई-रिक्शा चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें दोनों घायल हो गए। पुलिस ने फरियादी अंकित की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया है।

Share This Article