हफ्तावसूली को लेकर मारपीट

उज्जैन। नागझिरी थाना क्षेत्र में हफ्तावसूली की मांग को लेकर बदमाश ने एक व्यक्ति से मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है। पुलिस ने बताया कि आदर्श नगर नागझिरी में रहने वाले मोहम्मद अकरम पिता अब्दुल रज्जाक के साथ घर के सामने आरिफ अली पिता उस्मान अली निवासी बेगमबाग ने मारपीट की।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आरिफ उससे शराब पीने के लिए 2 हजार रुपए हफ्ता मांग रहा था। इसी प्रकार नयापुरा में रहने वाले जितेन्द्र पिता छगनलाल राठौर के साथ छत्रीचौक क्षेत्र में दो बदमाशों ने मारपीट की। खाराकुआं थाना पुलिस ने बताया कि सिक्का उछालने की बात को लेकर विवाद के बाद मारपीट हुई थी