Advertisement

कालभैरव मंदिर में फिर मारपीट… सिक्योरिटी गाड्र्स ने महाराष्ट्र की महिला श्रद्धालुओं को धक्का देकर निकाला

वीडियो वायरल, भैरवगढ़ थाने में दोनों पक्षों ने नहीं की शिकायत

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। कालभैरव मंदिर में एक बार फिर दर्शनार्थियों के साथ सुरक्षाकर्मियों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया कि उनके साथ ना सिर्फ बदसलूकी की गई और एक वृद्ध महिला को धक्का देकर बाहर निकाल दिया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वारयल हो रहा है। मामला भैरवगढ़ थाने भी पहुंचा लेकिन दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को महाराष्ट्र से 30 से 40 दर्शनार्थियों का दल महाकाल दर्शन के लिए आया था। दर्शन के बाद सभी कालभैरव मंदिर पहुंचे जहां भीड़ ज्यादा होने पर सुरक्षाकर्मी श्रद्धालुओं को जल्दी दर्शन कर आगे बढऩे का कह रहे थे। इसी दौरान दल की कुछ महिलाओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच मंदिर के मुख्य द्वार के समीप विवाद हो गया। जिसके बाद विवाद भैरवगढ़ थाने भी पहुंचा लेकिन किसी ने शिकायत नहीं की है। 2024 में भी उज्जैन के काल भैरव मंदिर में इसी तरह का विवाद सामने आया था, जब चार गार्डों ने मिलकर एक श्रद्धालु को बेल्ट और डंडे से पीटा था।

Advertisement

यह दिखा वीडियो में
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें मंदिर कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी महिलाओं के हाथ पकड़कर धक्का देते और उन्हें मंदिर परिसर से बाहर निकालते दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद एक महिला ने एक शख्स का शर्ट पकड़ा तो एक बुजुर्ग महिला ने मुक्का मारने की कोशिश की लेकिन गार्ड पीछे हट गया। इसके बाद गार्ड ने भी मुक्का मारने का दिखावा किया। इसके बाद सिक्योरिटी गाड्र्स उन्हें जबरन बाहर धकेलते नजर आए।

इनका कहना
दर्शनार्थी दर्शन करने के बाद वहीं खड़े थे जिन्हें सुरक्षाकर्मियों और मंदिर कर्मचारियों ने आगे बढऩे को कहा, इसी बात पर विवाद हुआ। ऐसे विवाद अक्सर होते रहते हैं। किसी ने भी शिकायत नहीं की। दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी गलती मानी और मामला खत्म हो गया।
आरएस शक्तावत, टीआई, थाना भैरवगढ़

Advertisement

Related Articles