Advertisement

टोल पर मारपीट, पुलिस ने आवेदन लेकर टरकाया

कैबिन में घुस कर कंप्यूटर को कबाड़ बना दिया

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

घटना का वीडियो वायरल, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल

 

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। उज्जैन-जावरा मार्ग पर टैक्स मांगने पर एक कर्मचारी की कार चालक ने पिटाई कर दी। उसने कैबिन में रखा कंप्यूटर और अन्य सामान भी तोड़ दिया। घटना बीती रात की है। बताया जा रहा है कि अभिषेक कुमावत कार से गुजर रहा था। नाके पर कर्मचारी जीतेंद्र राजपूत तैनात था। उसने टोल मांगा तो अभिषेक से बहस हो गई। गुस्से में वह बैरियर तोड़ता हुआ चला गया।

Advertisement
View this post on Instagram

A post shared by AKSHAR VISHWA UJJAIN (@aksharvishwaujjain)

Advertisement

थोड़ी देर बाद वह साथियों के साथ आया और हंगामा शुरू कर दिया। उसके साथी कैबिनों में घुस गए और कर्मचारियों की पिटाई शुरू कर दी। हंगामे से टोल कर्मी सहम गए। जैसे-तैसे वे भैरवगढ़ थाना पहुंचे। हालांकि पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। आवेदन लेकर रख लिया है। पुलिस के नकारात्मक रवैये पर सवाल उठ रहे हैं। मारपीट करने वालों के नाकों का खुलासा नहीं हुआा है। वीडियो से सभी पकड़ में आ जाएंगे।

वीडियो देखकर दहल गए लोग

हंगामा करने और मारपीट कर आतंक मचाने वालों का वीडियो वायरल हो गया है। जिन लोगों ने यह वीडियो देखा वे दहल गए। हंगामाई आए और कंप्यूटर सिस्टम पर बैठे पीली टी-शर्ट वाले की पिटाई शुरू कर दी। की-बोर्ड फैंका और कंप्यूटर को तो कबाड़ कर दिया।

Related Articles