उज्जैन। शहर में गंदगी करने वाले एवं खुले में कचरा फेंकते पाए जाने, नालियों में कचरा डालने वालों, अवैध अतिक्रमण करने वालों पर निरंतर चालानी कार्रवाई निगम आयुक्त आशीष पाठक के निर्देशानुसार की जा रही है।
जिसके क्रम में गुरुवार को सेठीनगर स्थित डॉ. विश्वजीत राठौर द्वारा अपने भवन निर्माण के दौरान नालियों में भवन निर्माण सामग्री डालने के कारण नाली चौक हो गई थी जिसके कारण गंदगी एवं जल भराव की समस्या निर्मित हो रही थी सर्व संबंधित पर स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा राशि रुपए 10000 की चालानी कार्यवाही की गई।
नानाखेड़ा स्टेडियम के सामने विद्यापति नगर मार्बल की दुकान संचालक राजेश सोनी द्वारा अपनी दुकान का सामान बाहर रखने पर राशि रुपए 3 हजार, वार्ड क्रमांक 19 महालक्ष्मी अपार्टमेंट के सामने नगर निगम के सामुदायिक भवन के अंदर खुले में गंदगी करने पर 1000 रुपए की स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा चालानी कार्यवाही की गई।