तराना पुलिस टीम पर कट्टे से फायर : एएसआई घायल, कान के पास से निकली गोली

By AV News 1

तलवार, डंडे, चाकू से लैस बदमाशों के हमले में दो एएसआई सहित 5 घायल

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन तराना थाना क्षेत्र के ग्राम बगोदा रोड़ पर बोलेरो वाहन में अवैध हथियार की सूचना पर पुलिस टीम उक्त स्थान पर पहुंची। यहां पहले से मौजूद 10-15 लोगों से बोलेरो चैक कराने को कहा तो उन्होंने उसी वाहन में रखे तलवार, चाकू, डंडों से हमला कर दिया। इसी दौरान एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर किया जो एएसआई को घायल करते हुए गोली कान के पास से निकली। हमले में दो एएसआई सहित 5 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस ने मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया व 6 को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

पुलिस ने बताया कि जीवन गुर्जर निवासी बगोदा रोड़ तराना के खेत पर मान का कार्यक्रम था जिसमें गांव सहित आगरी थाना पिपलरांवा देवास के रिश्तेदार शामिल हुए थे। उक्त लोगों ने अपना बोलेरो वाहन मेन रोड़ पर खड़ा किया था। शाम को थाने पर सूचना मिली कि बोलेरो वाहन में अवैध हथियार भरे हैं।

इस पर थाने से एएसआई छोटेलाल चौहान, एएसआई आनंदसिंह झाला, आरक्षक भूपेन्द्र सिंह, सैनिक आनंदीलाल और राहुल शासकीय वाहन लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने यहां मौजूद लोगों से बोलेरो वाहन के संबंध में पूछताछ की और वाहन चैक कराने को कहा। एक व्यक्ति बोलेरो की तरफ बढ़ा उसके साथ एएसआई आनंदसिंह चल रहे थे। उसी व्यक्ति ने अचानक आनंदसिंह के सिर पर डंडे से हमला कर दिया। दूसरे व्यक्ति ने कट्टे से फायर किया जिससे आनंदसिंह को घायल करते हुए गोली कान के पास से निकल गई।

इधर एएसआई के साथ मारपीट होते देख उनके साथी बीच बचाव करने लगे तो तलवार, चाकू व डंडों से लैस 10-15 बदमाशों ने उन पर भी हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में एएसआई आनंदसिंह को गंभीर चोंटे आने पर उन्हें तराना से रैफर किया गया। फिलहाल आनंदसिंह का देवास के अस्पताल में उपचार चल रहा है वहीं अन्य घायलों का सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है।

हिरासत में आये बदमाशों से साथियों के बारे में पूछताछ

तराना पुलिस ने मामले में धारा 307, 353, 332, 394, 427, 147, 148, 149, एससीएसटी एक्ट, 25-27 आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया और दयाराम पिता मानसिंह गुर्जर निवासी आगरी से चाकू जब्त कर उसे गिरफ्तार किया वहीं 6 आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

तीन दिन में पुलिस टीम पर दूसरा हमला

यह कोई पहला अवसर नहीं जब बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर हमला किया गया है। 14 जून की रात गोगाखेड़ा थाना झार्डा में भी फरार बदमाश अम्बाराम को पकडऩे गई पुलिस टीम पर डंडे व अन्य हथियारों से लैस होकर परिवार के साथ हमला किया था जिसमें आरक्षक लोकेन्द्र सिंह पिता गजराज सिंह राजपूत और आरक्षक सुनील जामलिया घायल हुए थे।

वाहन फोड़कर मोबाइल भी लूटकर ले गये

पुलिस ने बताया कि मान के कार्यक्रम में शामिल लोगों ने न सिर्फ कट्टे से फायर किये बल्कि पुलिस टीम के साथ तलवार, चाकू व डंडों से मारपीट करने के बाद एएसआई छोटेलाल चौहान का मोबाइल लूटा और शासकीय अधिग्रहित वाहन में तोडफ़ोड़ भी कर दी। बदमाशों ने पुलिसकर्मियों को जातिसूचक शब्दों से गाली दी और जान से मारने की धमकी देकर भाग गये।

Share This Article