पहले चूहामार खाकर आत्महत्या का प्रयास किया, जब नाकाम हुआ तो जहर खा लिया

आर्थिक रूप से परेशान युवक का दूसरी बार का प्रयास भी हुआ विफल
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। आर्थिक रूप से परेशान युवक ने चार दिन पहले चूहामार दवा खाकर आत्महत्या का प्रयास किया विफल होने पर सोमवार रात उसने फिर जहर खाया। हालत बिगडऩे पर परिजन ने उसे चरक अस्पताल में भर्ती कराया।
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार अब्दालपुरा साकडिय़ा सुल्तान के पास रहने वाले 24 वर्षीय गौरव शर्मा उर्फ हनु पिता अनिल फर्नीचर की दुकान पर काम करता है। उसकी मां ने बताया कि गौरव ने चार दिन पहले चूहामार खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। उपचार के बाद वह स्वस्थ हुआ तो सोमवार रात जहर खाकर घर पहुंचा। तबियत बिगडऩे पर उसे चरक अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी मां ने बताया कि पिता पैरेलिसिस के मरीज हैं। गौरव का भी उपचार चल रहा है। घर में वही कमाने वाला है। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उसने कदम उठाया होगा।
नुक्ते में गया था, सूखी नदी में गिरा, मौत
मामा के घर नुक्ते के कार्यक्रम में शामिल होने गए युवक की छोटी कालीसिंध नदी में लाश मिली। कायथा पुलिस ने शव को नदी से निकलवाया और पीएम के लिए अस्पताल भेजकर जांच शुरू की।
पुलिस ने बताया कि कायथा निवासी 45 वर्षीय जितेन्द्र पिता देवा बरगुंडा सोमवार को सिलारखेड़ी में रहने वाले मामा के घर नुक्ते के कार्यक्रम में शामिल होने गया था। मंगलवार सुबह सूचना मिली कि छोटी कालीसिंध नदी में अज्ञात युवक की लाश पड़ी है। नदी से शव को निकलवाया। गांव के लोगों ने शव की शिनाख्त जितेन्द्र के रूप में की। उसके परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया और शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस के अनुसार जितेन्द्र शराब पीने का आदी था। उसकी पहली पत्नी से बच्चे नहीं हुए तो दूसरी शादी की थी। संभवत: वह शराब के नशे में पुल की रेलिंग से नदी में गिरा होगा।
साथ में काम करने वाले बालक से 5 माह तक अप्राकृतिक कृत्य
फल मंडी क्षेत्र में साथ में काम करने वाले बालक से दोस्त ने 5 माह तक अप्राकृतिक कृत्य किया। बालक के परिजनों को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने चिमनगंज थाने में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने बताया कि कमल कालोनी में रहने वाला 15 वर्षीय बालक फल मंडी में ठेले पर काम करता था। उसके साथ बापू नगर निवासी अर्जुन पिता मनोज यादव भी काम करता था। उसने बालक को 22 अगस्त को धमकाकर अप्राकृतिक कृत्य किया। बदमाश द्वारा बालक से 5 माह तक कृत्य किया गया। जब बालक के परिजनों को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने चिमनगंज थाने पहुंचकर अर्जुन यादव के खिलाफ बीएनएस व पास्को एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि बदमाश की तलाश की जा रही है।