वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज यानी 23 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में लगातार तीसरी एनडीए सरकार का पहला बजट पेश किया. उन्होंने संसद में सुबह 11:00 बजे बजट 2024 पेश किया है.
इस बार वित्त मंत्री ने नई कर प्रणाली में तीन से सात लाख रुपये तक 5% कर का प्रावधान किया है। वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि तीन लाख रुपए तक की आमदनी पर करदाताओं को कोई टैक्स नहीं देना होगा।
सात से दास लाख रुपये तक की आमदनी वालों के लिए 10% टैक्स का प्रावधान किया गया है। वित्त मंत्री के अनुसार नए एलानों से चार करोड़ लोगों को नई कर प्रणाली में 17,500 रुपये तक का लाभ होगा। वित्त मंत्री ने पेंशनभोगियों के लिए पारिवारिक पेंशन पर कटौती 15000 रुपये से बढ़ाकर 25000 रुपये कर दिया है। सरकार के इस फैसले से देश के वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिलेगा।
कितनी आमदनी वालों को कितना टैक्स देना होगा
3,00,000 तक : शून्य
3,00,001 से 7,00,000: 5%
7,00,001 से 10,00,000: 10%
10,00,001 से 12,00,000: 15%
12,00,001 से 15,00,000: 20%
15,00,000 से ऊपर: 30% (नई कर प्रणाली में)
सरकार ने सात ऐसी वस्तुएं हैं, जिस पर कस्टम ड्यूटी घटाने का फैसला लिया है। दो ऐसे उत्पाद है, जिस पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है। इसका असर इनकी कीमतों पर भी देखने को मिलेगा।
बजट में सरकार ने कई राहत भी दी है। इससे कई वस्तुएं सस्ती होगी। वित्त मंत्री ने सोने-चांदी के पर कस्टम ड्यूटी को कम करके 6 प्रतिशत कर दिया है। इससे सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आएगी। साथ ही सरकार ने BCD यानी Basic Customs Duty को भी 15 प्रतिशत कम कर दिया है, जिससे मोबाइल और मोबाइल चार्जर समेत अन्य उपकरण सस्ते होंगे। कैंसर की दवाई भी सस्ती होगी।
ये वस्तुएं हुई सस्ती
कैंसर की दवाएं
सोना-चांदी
25 अहम खनिजों पर ड्यूटी खत्म की गई है
मोबाइल फोन, मोबाइल के अन्य उपकरण
प्लेटिनम पर कस्टम ड्यूटी कम की गई है
चमड़े से बने सामान और कपड़े सस्ते होंगे
रसायन पेट्रोकेमिकल
एक्सरे मशीन
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत हर महीने 300 यूनिट तक बिजली फ्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. 1.8 करोड़ लोगों ने इसके लिए पंजीकरण कराया है. वित्त मंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की गई है, इसके तहत छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे, इससे एक करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक निशुल्क बिजली मिल सकेगी. यह योजना इसे और बढ़ावा देगी.
Budget 2024 में महिलाओं के लिए तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024-25 में महिलाओं और बालिकाओं को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन किया. इसके साथ ही कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए सरकार कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास स्थापित करने की घोषणा की.