कार्रवाई: बस से उतरकर यात्री प्रतीक्षालय में खड़ा था, पुलिस ने पकडक़र जब्त किया 4 किलो गांजा
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। ओडिशा से बडऩगर तहसील के रास्ते गांवों में गांजे की सप्लाय करने वाले युवक को पुलिस टीम ने यात्री प्रतीक्षालय से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 4 किलो 300 ग्राम गांजा जब्त कर एनडीपीएस के तहत केस दर्ज किया है। टीआई अशोक पाटीदार ने बताया कि कजलाना फंटा उज्जैन रोड स्थित यात्री प्रतीक्षालय पर युवक गांजा लेकर बस का इंतजार कर रहा था। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर लाइनपाली श्रीपल्ला थाना फिरिग्या जिला कंधमाल ओडिशा निवासी 26 वर्षीय पुरनाचंद्र पिता सहदेव कन्हार को हिरासत में लेकर झोले की तलाशी ली, जिसमें 4 किलो 300 ग्राम गांजा कीमत 1 लाख 5 हजार रुपए का रखा था। गांजा जब्त कर उसके खिलाफ एनडीपीएस के तहत केस दर्ज किया गया है।
लोकेशन पर डिलेवरी- पुरनाचंद्र ने पुलिस को बताया कि वह ओडिशा से बस में बैठकर इंदौर आया था फिर बडऩगर पहुंचा। यहां से उसे कानवन के रिटोड़ी गांव जाना था। गांव के गांजा तस्करों ने मोबाइल पर लोकेशन भेजी थी। लोकेशन पर पहुंचने के बाद दूसरा तस्कर माल की डिलेवरी लेकर रुपए देता।
सब्जी के झोले में भरकर लाया था गांजा
आमतौर पर तस्कर मादक पदार्थ को पुलिस व आमजन की नजर से छुपाकर रखते है, लेकिन पुरनाचंद्र सब्जी के खुले झोले में 4 किलो से अधिक गांजा भरकर सफर कर रहा था। ओडिशा से बडऩगर तक उस पर किसी को शंका नहीं हुई। उसने पुलिस को बताया कि ओडिशा के गांवों में खेती के साथ गांजा भी उगाया जाता है। जिसे प्रोसेस करने के बाद देश के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाय किया जाता है।
एरिया देखने आया था- टीआई पाटीदार ने बताया कि पुरनाचंद्र पहले गांजा तस्कर दोस्त के साथ ओडिशा से उज्जैन के रास्ते कानवन के रिटोड़ी गांव तक आ चुका है। हालांकि उस दौरान पुरनाचंद्र फील्ड देखने आया था। जब उसका दोस्त गांजा तस्करी में पकड़ा गया तो वह गांजे की डिलेवरी देने ओडिशा से आया।